JCB के साथ पहुंची पुलिस, बड़ा गड्ढा खोदा और जमीन में गाड़ दी लाखों की ‘टेंशन’, मुजफ्फरपुर में हुआ एक्शन

किसी भी अपराध या अपराधियों पर काबू करने या उसे खत्म करने के कानून के प्रावधान मौजूद हैं, लेकिन अगर लागू न हो तो वह पुलिसवालों या अन्य विभागों के अफसरों की टेंशन का कारण भी बन जाता है. इसी बीच अपराधी इन्हीं कानूनों की आड़ में खुद को बचा ले जाते हैं. लेकिन, मुजफ्फफरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने मिलकर फैसला लिया और टेशन खत्म करने का फैसला लिया. दरअसल, उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कारवाई कर जब्त शराब का विनिष्टकरण किया जाता है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त किए गए लाखों रुपये कीमत की हजारों लीटर विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया.

मुजफ्फरपुर गायघाट थाने की पुलिस के द्वारा जब्त किए गए अलग-अलग कांडों में लगभग 5 हजार लीटर विदेशी शराब को थाना परिसर में विनिष्ट किया गया. गायघाट थानाध्यक्ष परुषोत्तम यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 4926 लीटर शराब को थाना परिसर में विनिष्ट किया गया.

बिहार में लगातार होता है एक्शन

बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में पुलिस और उत्पाद विभाग मिलकर लगातार शराब जब्त करने की कार्रवाई करती है. हाल में ही बीते 26 फरवरी को सीवान जिले में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी. करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की जब्त शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया था. सीवान के पुलिस लाइन में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश के बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा इन देशी और विदेशी शराबों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया था.

सीवान जिला के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि सीवान डीएम के आदेश के बाद देशी और विदेशी शराब को विनष्टिकरण किया गया.14000 लीटर शराब थी जो उत्पाद विभाग की टीम और विभिन्न थाना द्वारा पकड़ी गई थी, जिसे बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. इसका मूल्य करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए है.

करोड़ों रुपये की शराब नष्ट की गई

बता दें कि बीते दिसंबर 2023 में 75 लाख की जब्त शराब को बुलडोजर से विनष्टिकरण किया गया था. इसके पहले अगस्त 2023 में 35 लाख की शराब पर भी बुलडोजर चलाया गया था. इसके पूर्व सितंबर 2022 में 80 लाख रुपये तो अगस्त 2020 में 3 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की विनष्टिकरण की क्रिया की गई थी. इसी तरह मुजफ्फरपुर में भी कार्रवाई की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *