दुकानदार ने बनाई डकैती-प्रूफ तिजोरी, तीन सौ किलो था वजन, चोरों ने ऐसे लगा ली सेंध
आज के समय में चोर काफी शातिर हो गए हैं. चाहे कैसा भी लॉक लगा लो या कैसी भी तिजोरी बना लो, ये चोर उसमें सेंध लगा ही लेते हैं. राजस्थान के बीकानेर के गजनेर थाना स्थित मेन मार्केट में एक आभूषण दुकान के मालिक ने सेफ्टी के लिए कोई ऐसा वैसा नहीं, बल्कि तीन सौ किलो की तिजोरी लगवाई थी. लेकिन चोरों ने इस तिजोरी का जो हाल किया, उसने सबको हैरान कर दिया.
चोरी की ते घटना शुक्रवार की है. मेन मार्केट स्थित एक आभूषण दुकान में चोर अंदर चोरी की नियत से घुसे थे,. लेकिन जब अंदर उन्होंने तिजोरी देखा, तो उनके होश उड़ गए. दुकान के अंदर कोई ऐसी-वैसी तिजोरी नहीं थी. ये तीन सौ किलो वजनी तिजोरी थी, जिसे खोल पाना उनके लिए काफी मुश्किल था. थोड़ी देर के लिए उन्होंने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब इसमें असफल हो गए तब उन्होंने पूरी तिजोरी को ही गायब करने का फैसला किया.
लाखों के जेवर थे बंद
अगली सुबह जब दुकान खोली गई तो गायब तिजोरी देख हर कोई हैरान रह गया. चोरों ने काउंटर में रखे पैसे भी उड़ा लिए थे. दुकानदार ने बताया कि इस तिजोरी के अंदर लाखों के आभूषण रखे थे. सोने और चांदी के इन आभूषणों के अलावा चोरों ने कैश भी उड़ा लिया था. दुकानदार ने सेफ्टी के लिहाज से ही इतनी बड़ी तिजोरी बनवाई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि चोर जब इसे तोड़ नहीं पाएगा तो उसे ही उठाकर चंपत हो जाएगा.
इस हाल में मिली तिजोरी
जब दुकानदार ने सुबह शटर उठाया तो अंदर की हालत देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. दुकान के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने पाया कि रात को करीब छह चोर दूकान में घुसे. उन्होंने कैश काउंटर से नगद उड़ाया और फिर तिजोरी खोलने की कोशिश की. जब तिजोरी खोल नहीं पाए तो तीन सौ किलो वजनी तिजोरी ही ले उड़े. जांच में पुलिस ने पास के सुरजड़ा गांव से टूटी तिजोरी बरामद की. अंदर के सारे आभूषण निकालने के बाद चोरों ने तिजोरी को फेंक दिया था. सीसीटीवी के आधार पर अब पुलिस चोरों को पकड़ने में जुटी है.