IPL में पैसों की बारिश, 5 लगातार छक्के लगाकर बना स्टार, फिर भी माता-पिता रहते हैं टूटे-फूटे मकान में

रिंकू सिंह आज टीम इंडिया बड़े स्टार बन गए हैं. आईपीएल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने छह बॉल पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके बाद रिंकू सिंह का चयन भारतीय टीम में हो गया.

रिंकू सिंह पूरे देश में मशहूर हैं. लेकिन आज भी उनके माता-पिता खान चंद व मीणा देवी गोविला गैस एजेंसी के बने क्वार्टर में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

हालांकि रिंकू सिंह ने एक बड़ा मकान भी बनवा लिया है. लेकिन आज भी इस पुराने मकान से उनके माता पिता का लगाव है. दरअसल रिंकू सिंह अपने माता-पिता के साथ इसी क्वार्टर में रहकर पले- बढ़े. साथ ही उन्होंने पिता के साथ सिलेंडर ढोने का भी काम किया था.

हर सुविधा होने के बावजूद आज भी रिंकू सिंह के माता-पिता गोविला गैस एजेंसी में बने पुराने क्वार्टर में रह रहे हैं और अभी भी उनके पिता सिलेंडर का काम कर रहे हैं. रिंकू सिंह के पिता खान चंद घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे और आज भी सिलेंडरों की देखरेख कर रहे हैं.

दोनों बेहद साधारण लाइफ जी रहे हैं. माता-पिता की सोच आज के युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ी सीख है. आदमी कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए. लेकिन जहां रहकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह उसको आज भी पूजते हैं. दो कमरों के बने छोटे से क्वार्टर में अपनी पत्नी के साथ वह शुरू से रहते हुए आए हैं.

इस मकान के बारे में रिंकू के पिता ने कहा, ‘मैं अलीगढ़ में सबसे पहले इसी गैस गोदाम में रहा था. इन्हीं क्वार्टर में रहकर मैंने अपने बच्चों को पढ़ाया है.

खेल जगत में रिंकू सिंह का नाम रोशन हुआ है. रिंकू सिंह ने एक बढ़िया मकान भी बनवा दिया. लेकिन उनके पिता आज भी इन क्वार्टर के प्रति दिल से लगाव रखते हैं. इसी वजह से वह इन क्वार्टर में रह रहे हैं. बच्चों को खेलने के लिए रिंकू सिंह ने महुआ खेड़ा स्टेडियम में हॉस्टल तक बनवा दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *