Snake Eggs: मुर्गी की तरह सांप का अंडा भी खा सकता है इंसान, जानिए शरीर पर क्या होगा असर
सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या जैसे कुछ लोग मुर्गी का अंडा खाते हैं, वैसे सांप का अंडा भी खाया जा सकता है? क्योंकि सांप तो एक जहरीला जानवर है, उसका अंडा भी जहरीला ही होगा.
आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
सांप का अंडा
बता दें कि सांप भी अंडा देता है. लेकिन सांप का अंडा दुकानों पर नहीं बिकता है. हालांकि मुर्गी का अंडा दुकानों पर बिकता है. लेकिन जिस प्रकार लोग मुर्गी का अंडा खा लेते हैं, क्या वो सांप का भी खा सकते हैं? जानिए सांप का अंडा खाने से शरीर पर क्या असर पड़ेगा.
कई देशों में खाते हैं सांप का अंडा
वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सांप के अंडों को खाया जा सकता है. लेकिन उसके लिए उसे कायदे से पकाने की जरूरत है. चिकन के अंडों की तरह सांप के अंडों में भी काफी मात्रा में प्रोटीन होता है और वो पौष्टिक भी बहुत होता है. बता दें कि सांप के अंडे जहरीले नहीं होते हैं. हालांकि अगर आप अच्छे से पके सांप के अंडों को नहीं खाएंगे, तो पेट में दर्द या कुछ अन्य समस्याएं हो सकती हैं. कई ऐसे देश हैं, जहां सांप और सांप के अंडों को खाया जाता है. वियतनाम, थाइलैंड, इंडोनेशिया, चीन, जापान जैसे कुछ ऐसे देश हैं जहां सांप और उसके अंडों को खाया जाता है.
सांप का खून
बता दें कि दुनियाभर के कई देशों में सांप का खून पीया जाता है. इसके लिए उन देशों में सांपों को पाला है. जिसके बाद सांप को मारकर उसका खून मार्केट में बेचा जाता है. इतना ही नहीं इन देशों में सांप को मारकर उसकी डिश भी बनती है, जो काफी महंगी बिकती है. खासकर थाइलैंड,इंडोनेशिया और चीन में सांप के अंडे से लेकर सांप को मारकर डिश बनाने की परंपरा है. जानकारी के मुताबिक सांप प्रजाति के मुताबिक उनके डिश का रेट भी तय होता है.