लू की खबर पढ़ते हुए लाइव टीवी पर बेहोश हुई टीवी एंकर, लोगों से की ये अपील

भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। देश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है। लू और भीषण गर्मी के चलते ही कोलकाता में एक टीवी एंकर लाइव टीवी पर खबरें पढ़ते हुए बेहोश हो गईं।
जिस वक्त टीवी एंकर बेहोश हुई, उस वक्त भी वह लू की खबर ही पढ़ रहीं थी।

टीवी एंकर ने बताई आपबीती
दूरदर्श की कोलकाता शाखा में बतौर टीवी एंकर काम करने वाली लोपामुद्रा सिन्हा हाल ही में अपने कार्यक्रम में समाचार पढ़ रहीं थी। जब लोपामुद्रा देश में लू चलने की खबर को पढ़ रहीं थी, उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गईं। हालांकि कार्यक्रम के प्रोड्यूसर ने समय से ही लोपामुद्रा के बेहोश होने की स्थिति को भांप लिया था और टीवी पर एक एनीमेशन चला दिया, जिससे कार्यक्रम के दौरान असहज स्थिति न बने। बाद में चैनल के सहकर्मी किसी तरह लोपामुद्रा को मुंह पर पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लाए।

लोपामुद्रा सिन्हा ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के चलते उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था, जिसकी वजह से वे बेहोश हो गईं। टीवी एंकर ने ये भी कहा कि घटना के समय टीवी स्टूडियो के एसी में खराबी के चलते वहां गर्मी ज्यादा थी। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ी। लोपामुद्रा सिन्हा ने अपने फेसबुक लाइव में लोगों से अपील की कि इस गर्मी के मौसम में वे पर्याप्त पानी पीएं ताकि तबीयत न बिगड़े। उन्होंने लाइव टीवी पर बेहोश होने के लिए माफी भी मांगी और अपने टीवी प्रोड्यूसर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने स्थिति को संभाल लिया था।

देश के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 7-8 डिग्री ज्यादा
शनिवार को देश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल की बात करें तो बंगाल के बांकुरा और मिदनापुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस और 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *