कभी-कभी मुझे ठेस पहुंचती है’, करण ने पत्नी बिपाशा को बताया ‘क्रूर’!
टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ में दिखे. मूवी में उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस बीच करण सिंह ग्रोवर ने बताया कि उनकी पत्नी बिपाशा बसु को ‘फाइटर’ कैसी लगी. उन्होंने खुलासा किया कि बिपाशा उनके काम की एक क्रूर आलोचक हैं. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में करण सिंह ग्रोवर ने बताया, ‘उन्हें फाइटर बहुत पसंद आई. वह इंटरवल के दौरान रोने लगी थीं. उन्हें पहले से ही फिल्म की कहानी के बारे में पता था, इसके बावजूद वह अपने इमोशंस को रोक नहीं पाईं. मैं फिल्म में था और मैं भी रो रहा था. यहां तक कि मेरा दोस्त भी रो रहा था. लेकिन वह खुश थीं और उन्होंने कहा कि उन्हें मुझ पर गर्व है और जिस तरह मैंने अपने किरदार को निभाया वो उन्हें बहुत अच्छा लगा.’
‘मैं बहुत ही संवेदनशील इंसान हूं’
करण सिंह ग्रोवर ने आगे कहा, ‘आपको अपनी लाइफ में एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है, जो आपसे आपके बारे में हमेशा सच कहता हो चाहे वो कैसा भी हो. फिर वे परवाह नहीं करते कि आपको सुनकर कैसा लगेगा. सबकी लाइफ में एक इंसान ऐसा होना चाहिए. मेरे लिए वह शख्स बिपाशा है. मैं बहुत ही संवेदनशील इंसान हूं, हर किसी के साथ नहीं लेकिन उनके लिए जिन्हें मैं प्यार करता हूं. जब भी वह मुझे कुछ बताती हैं, तो कभी-कभी मुझे ठेस लगती है, लेकिन वह ऐसी हैं कि बातों को फिल्टर नहीं करती, बल्कि जो जैसा है उसे वैसा ही बताती हैं.’
‘वह हमेशा सच कहती हैं’
उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें लगेगा कि इस बात से आपको दुख होगा तो वह उसे शुगरकोट नहीं करेंगी. वह आपको बिल्कुल सटीक बताएंगी कि आखिर सच क्या है और आपको जानना चाहिए. वह मुंहफट नहीं बल्कि इस मामले में थोड़ी क्रूर हैं. अगर वह कुछ कह रही हैं तो मतलब ये है कि वो सच ही है और उन्होंने उसे उसी तरह महसूस किया है.’