B ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी ये हसीना अब है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
नई दिल्ली. यहां हम बात हो रही है टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) की. 13 फरवरी 1986 को जन्मी रश्मि आज 38 साल की हो (Rashami Desai Age) हो गई हैं. बता दें कि आज रश्मि टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.
लेकिन इस मुकाम पर तक आने के लिए रश्मि को काफी संघर्ष करना पड़ा था.हालांकि उनका संघर्षमय जीवन आज कल की लड़कियों को काफी मोटिवेट करता है.
रश्मि ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. काम पाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने खूब धक्के खाए. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में असमिया फिल्म से की थी. हालांकि,फिल्म में उनका काफी छोटा रोल होने के कारण लोगों की नजरों में नहीं आ पाईं. इसके अलावा उन्होंने 2006 में टीवी शो रावण से डेब्यू किया .
टीवी और फिल्मों के अलावा रश्मि भोजपुरी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काफी दिनों तक काम किया है. बता दें कि रश्मि देसाई को पहचान टीवी सीरियल उतरन से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने तपस्या का रोल निभाया था. इसके बाद वह सीरियल दिल से दिल तक में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट काम किया था.