भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन, जिसका नाम पढ़ने लगे, तो छूट जायेगी ट्रेन
हमारा भारत एक ऐसा देश हा, जहां सबसे लंबा ट्रेन नेटवर्क है। हालांकि, यातायात के इस साधन को लेकर यहां सबसे बड़ी समस्या जो रही है, वह है ट्रेनों का लेट से चलना। इतना तो सभी को पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक रेलवे स्टेशन का नाम लोगों के लिये असुविधा बना हुआ है।
भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन हैं जिसका नाम इतना लंबा है कि यात्रियों को चकित कर देता है। हालांकि, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रेलवे स्टेशनों के लंबे नाम हैं, लेकिन भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ने में लोगों को इतना समय लगता है कि कई बार तो ट्रेन की सीटी ही बज जाती है।
नाम पढ़ना है काफी मुश्किल
भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है। पढ़ लिया या अब भी नहीं पढ़ पाये? चलिये इस स्टेशन के बारे में आगे बात करते हैं। ये भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का कोड VKZ है। VKZ दक्षिणी रेलवे की अरक्कोणम – रेनिगुंटा शाखा लाइन के अंतर्गत आता है।
यह लाइन मुख्य रूप से मुंबई-गुंतकल-कडप्पा सेक्शन से आने वाली ट्रेनों और ईस्ट कोस्ट से केरल, चेन्नई और बैंगलोर की ओर जाने वाली ट्रेनों के काम आता है। अराक्कोनम और रेनिगुंटा के बीच का खंड डबल विद्युतीकृत लाइन है और यहां ज्यादातर समय भारी माल यातायात की ट्रेनें आती-जाती हैं।
पढ़ने लगे, तो छूट जायेगी ट्रेन
जब भी आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो गाड़ी के रुकने पर आप सबसे पहले रेलवे स्टेशन का नाम देखते हैं। ऐसे में अगर आप कभी भारत के इस सबसे लंबे नाम वाले (वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा) रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और आपकी ट्रेन का रुकने का समय उस स्टेशन पर महज 1-2 मिनटों का ही है, तो आप शायद ही स्टेशन का पूरा नाम पढ़ पायेंगे। या फिर आपकी ट्रेन इस रेलवे स्टेशन पर रुके बिना यहां से गुजरे, फिर तो इसका नाम पढ़ने के बारे में भूल ही जाइये।
दुनिया में इससे भी लंबे नाम वाला स्टेशन है मौजूद
भारत के इस सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन का नाम देख कर आप चौंक गये होंगे, लेकिन क्या आपको पता है भारत के अलावा दुनिया में एक और सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके नाम में 58 अक्षर हैं। हम आपको बता दें कि इस स्टेशन को ‘Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch’ के नाम से संबोधित किया जाता है। ये रेलवे स्टेशन वेल्स में है।
हालाँकि, वेल्स के इस शहर को Llanfairpwll, या Llanfair PG भी कहा जाता है। यह वेल्स में एंग्लिसी द्वीप पर स्थित है और इसका नाम वास्तव में वेल्स में केवल 51 अक्षर हैं, क्योंकि “ch” और “ll” को भाषा में एकल अक्षर माना जाता है।