Super Apps: छोड़ो अलग-अलग ऐप रखने का झंझट, कैब बुकिंग से बिल पेमेंट तक ढेरों सर्विस देते हैं ये ऐप्स

Super Apps का जमाना आ चुका है, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग कामों के लिए फोन में अलग-अलग ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं. अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप्स को डाउनलोड करने से फोन की स्टोरेज कम होने लगती है, इतना ही नहीं ऐप्स के बीच स्विच करने में भी कई बार परेशानी होती है.
ज़रा सोचिए कि अगर आपको कोई ऐसा Mobile App मिल जाए जो एक ही जगह आपको सभी सर्विसेज ऑफर करे तो? आप भी कहेंगे कि अगर ऐसा हुआ तो ये तो ‘सोने-पे-सुहागा’ होगा लेकिन ऐसे ऐप्स हैं कहां? आज हम आप लोगों को तीन ऐसे ही Super Apps के बारे में बताने वाले हैं जो एक ही ऐप में आप लोगों को ढेरों फायदे ऑफर करते हैं.
MyJio
अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं तो यह ऐप आप लोगों के बहुत ही काम आ सकता है, इस ऐप के जरिए मोबाइल रिचार्ज, जियो फाइबर रिचार्ज, म्यूजिक सुनना, टीवी देखना,गेम्स खेलना, यूपीआई पेमेंट करना, शॉपिंग करना और न्यूज पढ़ना, सभी काम इस एक ऐप के जरिए कर पाएंगे. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.4 रेटिंग और एपल ऐप स्टोर पर 4.7 रेटिंग मिली है.
Adani One
फ्लाइट बुकिंग,फूड ऑर्डर, ड्यूटी फ्री, कैब बुकिंग, कार पार्किंग, होटल बुकिंग, अडाणी रिवार्ड्स और ट्रेन एंड बस बुकिंग जैसे ढेरों कामों के लिए अब आपको अलग-अलग ऐप्स से फोन की स्टोरेज भरने की जरूरत नहीं है. इस एक मोबाइल ऐप से ही आपका काम बन जाएगा. 10 लाख से ज्यादा लोग गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को 5 में से 4.4 रेटिंग मिली है. वहीं, दूसरी तरफ एपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को 4.7 रेटिंग मिली हुई है.
Tata Neu
इस सुपर ऐप को टाटा ग्रुप ने डेवलप किया है, इस ऐप के जरिए आप ग्रॉसरी खरीदना, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना, रिचार्ज करना और बिल पेमेंट जैसे ढेरों काम बहुत ही आसानी से कर पाएंगे. इस ऐप में शॉपिंग करने पर Neu Coins दिए जाते हैं जिन्हें आप खरीदारी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.1 रेटिंग मिली है. एपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली है
What is Super App
सुपर ऐप्स उन मोबाइल ऐप्स को कहा जाता है जो एक ही ‘छत’ के नीचे यूजर्स को ढेरों फायदे ऑफर करते हैं जैसे रिचार्ज करना, शॉपिंग करना, बिल पेमेंट करना आदि. सुपर ऐप्स पर फोकस बढ़ाने के पीछे कंपनियों का मकसद यह है कि लोगों को अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप्स पर भागने की जरूरत न पड़े और एक ही जगह लोगों को सभी सुविधाओं का फायदा मिले. आप समझ ही गए होंगे कि अगर ऐसा हुआ तो ज्यादा से ज्यादा लोग ऐप से जुड़ना शुरू हो जाएंगे जिससे लोगों का भी फायदा होगा और कंपनियों को भी इससे फायदा मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *