Surya Grahan 2024 : सूर्य ग्रहण के दिन बंद किए जा रहे स्‍कूल, क्‍या है इसकी वजह? जानें

8 अप्रैल को लगने जा रहे सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2024) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कई इलाकों में दिखाई देने वाला यह सूर्य ग्रहण बीते 50 साल में सबसे लंबा होगा। अमेरिका में इसे बीते 100 साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर अमेरिका के कई राज्‍यों में ग्रहण वाले दिन स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। क्‍या है इसकी वजह, आइए जानते हैं।

स्‍कूल क्‍यों किए जा रहे बंद 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 8 अप्रैल को अमेरिका के सूर्यग्रहण प्रभावित राज्‍यों में तमाम स्‍कूलों को बंद रखा जाएगा। इसकी प्रमुख वजह ग्रहण के दौरान होने वाला अंधेरा है। पूर्ण सूर्यग्रहण के करीब 7 मिनट से भी ज्‍यादा समय तक अंधेरा छा जाएगा। ऐसे में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश हुआ है।

इन राज्‍यों में बंद रहेंगे स्‍कूल 

पूर्ण सूर्यग्रहण के दिन अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, मिसौरी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, वर्मोंट, इलिनोइस, इंडियाना, ओहियो, न्यू हैम्पशायर और मेन में तमाम स्‍कूलों को बंद रखा जाएगा।

पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिणी प्रशांत महासागर से होगी। यह उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको से गुजरते हुए कनाडा तक जाएगा। कोस्‍टा रिका, क्‍यूबा, डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया और जमैका जैसे देशों में भी आशिंक रूप से यह दिखाई देगा। भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, क्‍योंकि तब यहां रात हो रही होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *