T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जैसा कोई नहीं, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने खेल शुरू होने से पहले कह दी बड़ी बात

T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर माहौल तैयार है. टीमों के कदम वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर पड़ने शुरू हो गए हैं, जहां ICC का ये मेगा इवेंट होना है. हर टीम की ताकत और खामी को बारीकी से देखा जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ऑयन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है. मॉर्गन के मुताबिक टीम इंडिया में सब ठीक है. देखा जाए तो उसमें कोई कमी नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर वो सेलेक्टर होते तो T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में एक कमी को दूर करने की कोशिश करते.
ऑयन मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर कहा कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत साइड है. इस टीम में जितनी गहराई है वो काबिलेतारीफ है. मॉर्गन ने कहा कि वो मेरे लिए फेवरेट टीम है. अगर टीम इंडिया जैसी पेपर पर है, अगर वो वैसा ही मैदान पर भी खेलती दिखी तो उन्हें हराना मुश्किल होगा.
यशस्वी की जगह गिल को चुनना था- मॉर्गन
टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे मजबूत टीम बताने वाले ऑयन मॉर्गन ने उसमें एक बदलाव की बात भी कही. मॉर्गन ने कहा कि अगर वो सेलेक्टर होते तो यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल को टी में चुनते. मॉर्गन ने बताया कि वो गिल के साथ IPL में खेल चुके हैं. ऐसे में वो जानते हैं कि गिल क्या सोचते हैं और अपनी बैटिंग पर कैसे काम करते हैं.
मॉर्गन की बातों से सहमत नहीं इंग्लैंड के ही ये 2 दिग्गज
एक तरफ ऑयन मॉर्गन ने जहां टीम इंडिया को फेवरेट बताया, वहीं इंग्लैंड के ही एक और दिग्गज खिलाड़ी माइकल अथर्टन ने टीम इंडिया पर सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक टीम इंडिया हरेक ICC इवेंट में फेवरेट होती है पर वो खिताब नहीं जीत पाती. भारत ने एकमात्र T20 वर्ल्ड कप भी तब जीता था, जब आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ था.
माइकल अथर्टन की ही तरह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे नासिर हुसैन ने भी T20 में टीम इंडिया के अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खेल का जिक्र किया, जहां इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से रौंद दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *