T20 World Cup: 16 साल का लड़का, जो हार्दिक पंड्या को देता है हौसला, पूछते हैं बस एक सवाल

पिछले करीब 3 महीने हार्दिक पंड्या के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से ही उनके खिलाफ माहौल बन गया था. फिर पूरे टूर्नामेंट में न वो खुद अच्छा प्रदर्शन कर पाए और न ही उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस कोई कमाल कर पाई. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुंबई इंडियंस, खास तौर पर रोहित शर्मा के फैंस उनके खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके सेलेक्शन पर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए. इसके बावजूद वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में हार्दिक ने दम दिखाया और इसकी वजह 16 साल का एक लड़का है, जो हार्दिक का हौसला बढ़ाता है.
आईपीएल 2024 की नाकामी के बाद अचानक हार्दिक पंड्या के अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविच से रिश्ते बिगड़ने की खबरें भी आई. इन सब उथल-पुथल के बीच हार्दिक पंड्या न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ जुड़े, जहां वो उन्हीं रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं, जिनकी जगह उन्होंने मुंबई इंडियंस में ली. ऐसी अजीबोगरीब परिस्थितियों के बीच हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में सिर्फ 23 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें लगातार 3 छक्के भी शामिल थे. फिर हार्दिक ने एक विकेट भी हासिल किया.
16 साल का लड़का हार्दिक की प्रेरणा
कहा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या ने दिखा दिया कि स्थिति चाहे जो भी हो, बात जब टीम इंडिया के लिए खेलने की आती है तो वो आसानी से हार नहीं मानते. हार्दिक की इस वापसी के पीछे 16 साल के उस लड़के की भी अहम भूमिका है, जिससे ये स्टार ऑलराउंडर प्रेरणा लेता है. टीम इंडिया की पारी के बाद हार्दिक पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस बारे में बात की और ये 16 साल का लड़का कोई और नहीं, बल्कि खुद हार्दिक ही हैं.
हार्दिक ने अपनी स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि 30 साल का हार्दिक पंड्या होना, 16 साल के हार्दिक पंड्या होने से ज्यादा आसान काम है. उन्होंने बताया कि जब भी वो ऐसे हालातों में होते हैं तो अपने मन में उसी 16 साल के हार्दिक से बात करते हैं और पूछते हैं कि उसने ये सब कैसे और क्यों किया? हार्दिक का बचपन गरीबी और सुविधाओं के अभाव में बीता था और उन्हें इस बात का एहसास है.
सफलता को गंभीरता से नहीं लेते हार्दिक
हार्दिक ने माना कि मौजूदा वक्त में भी वो ऐसे ही जोन में हैं और 16 साल के हार्दिक से वही सवाल करेंगे क्योंकि वो ही उनकी असली प्रेरणा है. टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक ने कहा कि अगर वो 16 साल की उम्र में ऐसा हौसला नहीं दिखाते तो आज जिस स्थिति में हैं, उसके लिए वैसा मंच तैयार नहीं हो पाता.
इतना ही नहीं,हार्दिक ने साथ ही कहा कि उनके लिए इस हालात से निकलना इतना भी मुश्किल नहीं है, क्योंकि न वो सफलता को अपने सिर चढ़ने देते हैं और न ही नाकामी से खुद को निराश होने देते हैं. उन्होंने कहा कि वो कभी भी सफलता को गंभीरता से नहीं लेते और तुरंत ही उसे भूल जाते हैं. इसी तरह मुश्किल हालातों से डरकर भागने के बजाए डटकर उसका सामना करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *