T20 World Cup 2024: इस विकेटकीपर की चमक गई किस्मत! द्रविड़ ने किया खुलासा
भारतीय टीम और बीसीसीआई ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आगामी जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारतीय टीम इस बात को लेकर चिंतित नजर आ रही है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा? इस सलवा को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सभी के साथ अपनी राय साझा की है.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का प्रोग्राम काफी व्यस्थ है. भारतीय टीम ने अभी हाल हीं में अफगानिस्तान टीम के साथ टेययम मैचों की टी20 सीरीज खेला है. सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. मैच में भारत के क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को अपने नाम किया. भले ही तीसरे टी20 का रिजल्ट दो सुपर ओवर के बाद मिला लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश दिखे. बता दें, भारतीय टीम अफगानिस्तान टीम से एक भी मैच नहीं हारी है. हेड टू हेड आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारती है.
कौन करेगा विकेटकीपिंग
टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास विकेटकीपिंग में कई बेहतर विकल्प नहीं आ रहा है. देखा जाए तो भारतीय टीम में चार विकेटकीपर (जितेश शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल) मौजूद हैं. मगर किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाए इस बात को लेकर चयनकर्ता काफी परेसान हैं. भारतीय टीम एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें , कोच राहुल द्रविड़ ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने बेंगलुरु में अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हराने के बाद कहा, ‘हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.’
हमारे पास कई विकल्प मौजूद: द्रविड़
द्रविड़ ने आगे कहा, ‘वनडे वर्ल्ड कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम से खेले. इसके कई कारण रहे लेकिन ये अच्छा है कि टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास ऑप्शन मौजूद हैं. हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं. एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं. अब आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.’