उमर अब्दुल्ला का पुतला लेकर भागती पुलिस के पीछे पड़ी पब्लिक, जलाने के लिए जुटी थी भीड़, नहीं मिला तो फोटो जलाकर किया विरोध

महाराष्ट्र के ठाणे में उमर अब्दुल्ला का पुतला जलाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। प्रशासन की कोशिश थी कि पुतला दहन ना हो इसलिए पुलिस लोगों से पुतले को छीनकर भागने लगी। जिसके बाद पुलिस के पीछे उग्र जनता भागते हुए दिखी। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि पुलिस को भागना पड़ रहा है और उनका पीछा पब्लिक कर रही है। पुतला जलाने के पीछे यह वजह थी कि जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र भवन के निर्माण का उमर अबदुल्ला ने विरोध किया है। बता दें कि, महाराष्ट्र भवन के लिए राज्य सरकार ने जम्मू कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन भी खरीदा है।

उमर अबदुल्ला के विरोध पर भड़के लोग

उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र भवन को लेकर बयान दिया था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो महाराष्ट्र भवन के निर्माण कार्य को रोकेंगे। जिसके बाद महाराष्ट्र की जनता गुस्से में आ गई। इसे लेकर आज ठाणे के टेंभी नाका पर युवसेना अध्यक्ष नितिन लांडगे और शिवसेना प्रवक्ता राहुल लोंडे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। जिसमें उमर अब्दुल्ला का पुतला बनाकर उसे जलाने के लिए लाया गया था लेकिन पुलिस वाले उस पुतले को लेकर भागने लगी। जिसके बाद पुलिस के पीछे आंदोलनकारी पड़ गए।

ढाई एकड़ जमीन पर हो रहा महाराष्ट्र भवन का निर्माण

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर के बड़गाम में महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 2.5 एकड़ जमीन खरीदा है। जिस पर महाराष्ट्र भवन गेस्ट हाउस का निर्णय किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सरकारी गेस्ट हाउस बनाने वाली पहली सरकार बन गई। जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महाराष्ट्र भवन के निर्माण का विरोध किया था जिसके बाद आज युवा सेना के लोगों ने आंदोलन किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *