श्रीनगर में आतंकी हमला, दो गैर कश्मीरी युवकों को बनाया निशाना, दोनों की मौत

श्रीनगर शहर के शहीद गंज इलाके में बुधवार की शाम आतंकियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक गैर स्थानीय युवक की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। गुरुवार सुबह घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

टारगेट किलिंग की घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताते हैं कि मारा गया युवक श्रीनगर में कारपेंटर था।

बुधवार शाम श्रीनगर जिले के करफली मोहल्ला शाल कदल इलाके में आतंकवादियों ने दो लोगों पर करीब से एके 47 राइफल से गोलीबारी की। घायलों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतंकियों के हमले में मारे गए युवक की शिनाख्त अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह (31) के रूप में हुई है।

घायल युवक रोहित (27) का इलाज श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चल रहा है। उसके पेट में गोली लगी थी। उसे भी बचाया नहीं जा सका।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर घटना की पुष्टि करते हुए लिखा कि शहीद गंज इलाके में आतंकियों ने एक गैर स्थानीय व्यक्ति पर गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई है। एक अन्य घायल है और वह भी अमृतसर का निवासी है। उसके पेट में गोली लगी है।

घटना के बाद आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आतंकियों का सुराग लग सके। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। इसके साथ ही श्रीनगर से सटे जिलों में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

शब ए मेहराज के अवसर पर नापाक हरकत

शब ए मेहराज के पाक अवसर पर आतंकियों ने नापाक हरकत की है। इसकी सभी प्रमुख दलों की ओर से निंदा की गई है। सभी ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत की है।

गैर प्रवासियों पर साल का पहला हमला

गैर प्रवासियों पर आतंकियों की ओर से किया गया यह साल का पहला हमला है। इसके पहले पिछले साल अनंतनाग व शोपियां में गेर स्थानीय मजदूरों पर हमले हुए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *