वो एक्टर, जिसके साथ कंगना रनौत ने दी सबसे बड़ी हिट, 9 FLOP देने के बाद अब उसी के साथ कर रहीं वापसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं. पिक्चरों से ज्यादा कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के खाते में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं, जो जल्द ही रिलीज कर दी जाएगी. खैर, बीते कुछ साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. हर साल उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में तो लगती है, लेकिन दर्शक इसे नकार देते हैं. इसी बीच कंगना रनौत ने अपनी नई पिक्चर का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस 9 साल बाद आर माधवन के साथ फिर से काम करने जा रही हैं.
शुरुआत कंगना रनौत के फिल्मी रिपोर्ट कार्ड से ही कर लेते हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने 2015 के बाद 10 फिल्में की हैं, जिसमें से 9 बुरी तरह से पिट गई. वहीं, एक पिक्चर एवरेज रही थी. आखिरी बार कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म 2015 में आई थी. जो ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ थी. ये ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल था. इस पिक्चर में कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आई थी.
9 साल बाद फिर शर्मा जी के साथ काम करेंगी
कंगना रनौत ने हाल ही में आर माधवन के साथ एक सेल्फी शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि: ‘अपने फेवरेट आर माधवन के साथ वापस आ रही हूं, एक और शानदार स्क्रिप्ट है’. इसके अलावा एक और तस्वीर है, जिसमें वो फिल्म की पूरी टीम के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में नजर आ रही हैं. इसपर वो लिखती हैं- क्या शानदार टीम है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बीते साल ही X (पहले ट्विटर) हैंडल के जरिए फिल्म का ऐलान किया था.
इस दौरान उन्होंने लिखा था कि, ‘चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, उसकी शूटिंग शुरू कर दी है. जल्द ही पिक्चर को लेकर बाकि डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी. फिलहाल इस स्क्रिप्ट के लिए आपके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है. हालांकि, इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के बाद ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, शर्मा जी का करियर अब खतरे में है.
आर माधवन और कंगना रनौत ने पहली बार ‘तनु वेड्स मनु’ में काम किया था. इसके बाद साल 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ आई. इस पिक्चर में दोनों के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. आनंद एल राय की इस फिल्म को काफी प्यार भी मिला था. हालांकि, इसका बजट 39 करोड़ था, जिसने दुनियाभर से 243 करोड़ का कारोबार किया था.