धड़कनें रुक गईं… बाघ के एकदम पास से निकली बाइक, लोग चिल्‍लाते रह गए लेकिन नहीं सुनी आवाज

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इसमें एक बाइक जंगल के अंदर से गुजर रही थी। बाइक पर सवार दंपती का आमना-सामना एक बाघ से हो गया। बाघ को अचानक सामने देखकर वे घबराए तो लेकिन बाइक दूर से निकाल कर ले गए। बाघ भी अचकचा गया लेकिन उसने हमला नहीं किया, यहीं गनीमत रही। दूर से देख रहे कुछ युवकों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजरने वाले रास्तों पर आमतौर पर बाघों की दहशत बनी रहती है। यहां कई बार बाघ रास्तों पर आकर ट्रैफिक को भी रोक देते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया शुक्रवार को देखने को मिला। एक बार फिर टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले खटीमा मार्ग पर जंगल से निकला एक बाघ घूमता दिखाई दिया। बाघ को रास्ते पर देखकर सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रुक गया।

बाइक सवार को नहीं दिखा था बाघ

सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रुका ही था कि अचानक बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला तेज रफ्तार में बाघ की ओर बढ़ते नजर आए। अनुमान यही है कि बाइक सवार युवक की नजर बाघ पर नहीं पड़ी और युवक तेज रफ्तार के चलते बाघ की ओर ही बढ़ता चला गया।

… जैसे ही दिखा, दहशत में आए बाइक सवार

बाघ के नजदीक पहुंचने पर जैसे ही युवक ने बाघ को देखा तो वह दहशत में आ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने बाइक को बाघ से दूर ले जाने का भी प्रयास किया। गनीमत यह रही की बाइक को देखने के बाद भी बाघ हमलावर नहीं हुआ। सड़क के दूसरे छोर पर खड़े कारसवार पर्यटकों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कई बार बाघ ने किया है हमला

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले खटीमा मार्ग पर अक्सर बाघ की दहशत देखी जाती है। यहां कई बार बाइक पर सवार राहगीरों पर बाघ ने हमला भी किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रास्ते पर बाघ की दहशत बनी रहती है।

निगरानी के दिए गए निर्देश

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह को पूरे मामले की जानकारी। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ने स्टाफ को स्थानीय स्तर पर निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि वन्यजीवों के साथ-साथ आम जनों की सुरक्षा भी बनी रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *