इस छोटे से कण से हुई है पूरे ब्रह्मांड की रचना, जानिए क्या होता है गॉड पार्टिकल
सबसे खास बात ये है कि इस कण में कोई इलेक्ट्रिक चार्ज नहीं होता और ना ही यह घूमता है. यह सिर्फ हिग्स फील्ड में ही पाया जाता है. इस कण की खोड साल 2012 में स्विट्जरलैंड की लैब सीईआरएन में की गई थी.
इसे खोजने के बाद भी आज तक वैज्ञानिकों को नहीं पता चल पाया कि इस कण की आंतरिक संरचना कैसी है. ये भी किसी को नहीं पता कि ये कैसे बना. इसे वैज्ञानिक ब्रह्मांड का डीएनए कहते हैं.
वैज्ञानिक पीटर हिग्स ने इसे लेकर साल 1964 में एक थ्योरी दी थी. उनके मुताबित, हम जो भी चीज आसमान में देखते हैं सब कुछ इसी एक कण से बना है. चाहे वो तारें हो या ग्रह. ये सब में पाया जाता है.
इस पार्टिकल के मास की बात करें तो ये 125 बिलियन इलेक्ट्रॉन वोल्ट जितना होता है. पार्टिकल फिजिक्स के मुताबिक, क्वार्क, लेप्टॉन और गेज बोसोन के मूल कण हैं.
वहीं स्टीफन हॉकिंग के मुताबिक, इस कण से ब्रह्मांड बना है. लेकिन इसी कण से ब्राह्माण समाप्त भी हो सकता है. साफ भाषा में कहें तो ये उत्पन्न भी कर सकता है और खत्म भी कर सकता है.