ऑफिस में काम करने वाली लड़की ने अधिक काम होने पर किया कंपनी पर किया केस, जानें क्या है मामला…

ऑफिस में अधिकतर लोगों अपने कर्मचारियों से अधिक समय तक काम की अपेक्षाएं रखते हैं। इस वजह से बहुत से लोग तो परेशान हो जाते हैं। कुछ लोग तो नौकरी भी छोड़ देते हैं और बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं, जो नौकरी को देने के डर से किसी को शिकायत नहीं करते हैं।

 उन लोगों को तो यह लगता है कि अधिक समय तक नौकरी करने से उनको ओवर टाइम मिल जाएगा। यह मामला चीन की एक महिला का है। उसने ऑफिस के सख्त रवैए के खिलाफ आवाज उठाई। यह मामला कोर्ट तक ले गई। जो कि कंपनी को बहुत भारी पड़ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

महिला ने उठाया ये अहम कदम

चीन में रहने वाली यह महिला एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है। लेकिन महिला ओवरटाइम की वजह से बहुत ज्यादा परेशान हो गई। इसीलिए इस महिला ने नौकरी की परवाह ना करते हुए कोर्ट की तरफ अपना रास्ता बनाया । ऑफिस के इस ओवर टाइम से परेशान कंपनी के खिलाफ उसने कंप्लेंट दर्ज करवा दी। 

महिला के द्वारा जब शिकायत की गई तो ऑफिस में उसको और भी ज्यादा काम करना पड़ा। महिला ने कहा कि ऑफिस के इस तरह के बर्ताव से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। बार-बार उनको ऑफिस से बाहर रहने पर मैसेज में जवाब देने पड़ते थे। इन सब परिस्थितियों में उनकी सेहत पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा था। उनका निजी जीवन भी सही नहीं चल रहा था। इसीलिए इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने कोर्ट में दर्ज की और जीत को भी हासिल किया।

कोर्ट ने भी दिया हर्जाना के आदेश

इस पूरे मामले को जब उस महिला ने कोर्ट में बताया सुनवाई के दौरान महिला ने कहा कि 1 साल के अंदर उसने 2000 घंटों से भी ज्यादा काम किया है। महिला को हमेशा कंपनी के चैट बॉक्स में एक्टिव भी रहना पड़ता है। जबकि ऑफिस से वह अपना काम खत्म करके आती है। 

महिला की इस बात को सुनकर कोर्ट ने कंपनी को फटकार लगाई और इसका पूरा हर्जाना भरने के भी आदेश जारी कर दिए। एक रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट के फैसले में बताया गया कि आईटी कंपनी महिला को घर जाने के लिए लगभग 30,000 युवा अर्थात 3.55 लाख रुपए भरने होंगे।

 कोर्ट ने यह पूरा मामला महिला के पक्ष में ही सुनाया और कंपनी को इस महिला के हर्जाने की भरपाई के आदेश दिए। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते कि चीन में कानून व्यवस्था के अनुसार काम होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *