|

शख्स ने वंदे भारत में करवाया टिकट, समय से पहुंचा स्टेशन, 1 गलती और आंख के सामने छूट गई ट्रेन

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. ये एक ऐसा मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन बन गया है जिससे ज्यादातर लोग ट्रेवल करते हैं. भारत के दूर-दराज इलाकों तक रेल की पटरियां पहुंच चुकी है. ऐसे में लोगों को ये सबसे सुविधाजनक और किफायती लगती है. भारतीय रेल भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधुनिक तकनीक से लैस ट्रेनों की शुरुआत करती रहती है. ऐसी ही एक ट्रेन हाल में ही शुरू की गई जिसका नाम है वंदे भारत.

वंदे भारत लोगों को कम समय में उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है. इसके जरिये लोग बेहद आसानी और सुविधा के साथ अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. लेकिन भारतीय अपनी कुछ पुरानी आदतों की वजह से ट्रेन की टिकट पास होने के बाद भी, स्टेशन पर पहुंचने और ऑंख के सामने सामने खड़ी ट्रेन के बावजूद अपनी ट्रेन मिस कर देते हैं. आखिर ऐसी कौन सी गलती कर बैठते हैं ये यात्री?

अवेयरनेस के लिए शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर करने के लिए एक वीडियो शेयर किया गया. इसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक रेल यात्री की आंख के सामने से उसकी ट्रेन छूट गई. शख्स के पास वंदे भारत की टिकट थी. लेकिन जैसा कि कई यात्रियों की आदत होती है कि वो ट्रेन में सामान रखकर बाहर टहलने निकल जाते हैं. इस शख्स ने भी ऐसा ही किया. लेकिन वो ये भूल गया कि वंदे भारत के दरवाजे ऑटोमैटिक होते हैं.

ना करें ऐसी गलती

इस शख्स के पास टिकट होने के बाद भी अपनी ट्रेन को जाते हुए देखने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. दरअसल, बाकी की ट्रेनों में तो लोग चलती गाड़ी पर दौड़कर चढ़ जाते हैं. लेकिन तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के दरवाजे ऑटोमैटिक होते है. ऐसे में अगर आप समय से अंदर नहीं गए तो समझिये कि आपकी ट्रेन छूट गई. अब सवाल उठता है कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको स्टेशन मास्टर के पास जाकर अपनी टिकट दिखानी है. वो दूसरी ट्रेन में आपकी यात्रा का ऑप्शन आपको बताकर मंजिल तक पहुंचने में मदद करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *