नियम तोड़कर ट्रैफिक पुलिस को गाली देने वाली महिला एक्टर निकलीं, केस दर्ज होने के बाद फरार
बीते रोज हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस सिपाही को हड़काती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल था. ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद महिला पुलिसवालों को डांट रही थी, अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
जांच के बाद अब महिला की पहचान की जा चुकी है. महिला की पहचान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक्टर सौम्या जानू (Sowmya Janu) के तौर पर हुई है. पुलिस ने सौम्या के खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. बताया कि सौम्या अभी फरार हैं.
पुलिस ने क्या बताया?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके की है. पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद सौम्या के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. मामले पर बात करते हुए बंजारा हिल्स के पुलिस इंस्पेक्टर केएम राघवेंद्र ने कहा,
“महिला की पहचान सौम्या जानू के तौर पर हुई है. घटना को लेकर IPC की धारा-353 (ऑन ड्यूटी लोक सेवक के साथ मारपीट करना) और मोटर व्हिकल एक्ट 184 (ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.”
क्या है मामला?
इंडिया टुडे से जुड़ीं अपूर्वा जयाचंद्रन की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी की शाम को बंजारा हिल्स इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसमें एक महिला (सौम्या) सफेद रंग की जैगुआर से रॉन्ग साइड जा रही थी. इस पर वहां तैनात ट्रैफिक होमगार्ड ने उन्हें रोक दिया. रोके जाने बाद सौम्या ने होमगार्ड को काफी बुरा भला कहा और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. वायरल वीडियो में सौम्या भीड़ से कह रही है,
“आप मेरी फोटो लो और चालान करो. मुझे पता है कि मैं रॉन्ग साइड पर हूं और भी कई लोग गलत साइड गाड़ी चलाते हैं. सबको पता है. हम पुलिस वालों की इज्जत करते हैं लेकिन ये **** हमारी बिल्कुल इज्जत नहीं करते हैं.”
सौम्या वीडियो बना रहे एक शख्स का कैमरा छीनते भी नजर आ रही हैं. पास में मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसे काफी ज्यादा शेयर किया गया. घटना के बाद ट्रैफिक होमगार्ड ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.