खेत में पड़ा है ‘सोना’, सीसीटीवी से निगरानी, सिक्योरिटी में 24 घंटे पहरा दे रहे जवान

कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में लोग भयमुक्त रहते हैं, लेकिन समय ऐसा आ गया कि आज यहां लोग डरे हुए हैं. यह डर किसी काल से नहीं, बल्कि लहसुन चोरों से है. दरअसल उज्जैन में इस साल लहसुन की फसल अच्छी हुई है. इस समय लहसुन को भाव भी बहुत अच्छा मिल रहा है. इससे किसानों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे हैं, लेकिन अब उन्हें 24 घंटे यही डर सताने लगा है कि कहीं कोई चोर उनकी फसल ना खोद ले जाए.

ऐसे हालात में कई किसानों ने अपने खेत में ना केवल सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं, बल्कि कई लोगों ने 24 घंटे रखवाली भी शुरू कर दी है. कुछ किसानों ने तो मिलकर इसके लिए सिक्योरिटी गार्ड तक हॉयर किए हैं. बता दें कि उज्जैन ही नहीं समूचे देश में इस समय लहुसन के भाव 500 से 600 रुपये प्रति किलो चल रहा है. चूंकि लहसुन की फसल तैयार हो चुकी है और पकने के इंतजार में अभी खुदाई शुरू नहीं हुई है. अच्छी बात यह है कि इस साल मौसम ने साथ दिया तो फसल में बहुत अच्छी है.

खेत में लगाए सीसीटीवी कैमरे

इसे देखकर किसानों को उम्मीद है कि इस साल वह जरूर कर्ज मुक्त हो जाएंगे और भविष्य के लिए दो पैसे जोड़ भी लेंगे. हालांकि इस खुशी के साथ उन्हें डर भी है कि कोई चोर उनकी फसल ना खोद ले जाए.इस चिंता में किसानों के दिन का चैन और रात का सुकून छीन गया है. स्थिति यहां तक आ गई कि अब लोग अपने घरों में ताला लगाकर खेतों में ही खाना पीना और उठना बैठना कर रहे हैं. कई किसानों ने अपने फसल की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *