झारखंड के इस घनघोर जंगल के बीच है यह मनमोहक वाटर फॉल, देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक

साल में पिकनिक मनाने के लिए खास जगह की तलाश कर रहे है तो पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत मिरचैया फॉल सबसे खास है. इस जगह पर लोगों को प्रकृति की मनोरम दृश्य देखने को मिलता है.यहां की खूबसूरती और नजारा लोगों को खूब लुभाता है.

 

पलामू जिला को प्रकृति ने बेहद खूबसूरत नजारों से नवाजा है. वहीं पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत कई झील झरने है जो लोगों को बेहद पसंद आते है.पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत मिरचैया जलप्रपात शानदार प्राकृतिक स्थान है. यह मनोरम दृश्य से भरा जलप्रपात प्रकृति के गोद में मौजूद है. यह स्थान घने जंगल पहाड़ से घिरा प्रकृति के बेहद करीब ले आता है. यह जलप्रपात पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 58.8 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां नवंबर से फरवरी पर्यटक की भारी भीड़ होती है. इस जलप्रपात का संचालन इको विकास समिति के द्वारा किया जाता है. यहां एंट्री के लिए 10 रुपए के टिकट लेकर आप एंट्री कर सकते है.

लकड़ी का पुल पर्यटकों के सेल्फी प्वाइंट

घूमने आए पर्यटक सुरेश राणा ने लोकल 18 से कहा कि यहां प्रकृति की खूबसूरती के साथ रोमांचित करने के लिए लकड़ी के पूल और गाजीबोज बनाए गए है. यहां लोगों के लिए बैठने के लिए कुर्सी, सेड और गजीबोज बनाए गए है.यहां लोग 100 फिट की ऊंचाई से गिरता पानी देखने को मिलता है.जहां लोग नहाने का भी मजा लेते है. तो वहीं लकड़ी का पूल सेल्फी प्वाइंट बना रहता है.यहां आने के बाद लोगों को अलग सी दुनिया का अहसास होता है. खूबसूरत वातावरण के बीच पहाड़ से गिरता झरना और उसकी आवाज मनोहारी रूप धारण कर बाहें फैलाए स्वागत करता है. इसके साथ साथ पर्यटकों के लिए महिला और पुरुष के सेपरेट बाथरूम भी बनाए गए है. जो की सुविधा के लिहाज से काफी बेहतर है.

सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है फॉल

बता दें की मिरचैया फॉल पलामू टाइगर रिजर्व और बेतला नेशनल पार्क की सीमा के अंतर्गत आता है.जहां की खूबसूरती प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. सुरक्षा हेतु यहां वन कर्मी भी मौजूद रहते है. जो लोगों से प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ न करने को लेकर अपील करते है.वहीं जलप्रपात की खासियत बताते है.यह जलप्रपात सुबह 8 बजे से शाम 6 तक खुला रहता है.घूमने आए पर्यटक शुभम राज ने बताया की वो यहां दूसरी बार आए है.अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचे है.जहां बच्चे आपस में खेलते है घूमते है.यहां लकड़ी के पूल बेहद खास है जिसपर लोग सेल्फी लेते है.

कैसे पहुंचे मिरचैया जलप्रपात

मिरचैया जलप्रपात आप ट्रेन, बस या निजी वाहन से भी आ सकते है. जलप्रपात का निकटतम शहर मेदिनीनगर है.जहां से NH39 से दुबियाखाड से बेतला रोड होते हुए आप पहुंच सकते है. निजी वाहन, बस या कैब के माध्यम से 58.8 किमी की दूरी तय कर जलप्रपात पर पहुंच सकते है.वहीं लातेहार जिला अंतर्गत छिपादोहर स्टेशन से 25 किलोमीटर सड़क मार्ग की यात्रा कर पहुंच सकते है. यहां जाने के लिए आपको खाने पीने के साथ जरूरत के समान भी लेकर स्वयं जाना होगा. हालाकि सड़क किनारे छोटी दुकानें है जहां कुछ खाने पीने की चीजे मिल जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *