ऐसे करें असली और नकली फोन की पहचान, इन तरीकों से पता चल जाएगी स्मार्टफोन की हकीकत
आजकल लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन कंपनियां भी यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस फोन को मार्केट में ला रही हैं. आपने ऐसे मामले भी सुने होंगे जहां लोगों को असली के नाम पर नकली फोन थमा दिए जाते हैं.
ये नकली डिवाइस सस्ते, घटिया मैटेरियल और हार्डवेयर से बने होते हैं. ये दिखने में हूबहू असली मोबाइल की तरह ही नजर आते हैं. इसलिए लोग इन्हें आसानी से पहचान नहीं पाते. नकली फोन यूजर की प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकते हैं. इनमें मालवेयर छुपा हो सकता है जो आपका डेटा चुरा सकता है.
इन्हीं सबको देखते हुए अब कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन की असलियत की पहचान करने के तरीके भी बता रही हैं. अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपके पास जो स्मार्टफोन है वो असली है या नकली तो इन तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं.
Xiaomi
1.Xiaomi अपने सभी प्रोडक्ट्स पर एक ऑथेंटिकेशन लेबल लगाता है, जिस पर एक 20-डिजिट का सिक्योरिटी कोड होता है. ये लेबल आपको फोन के बॉक्स पर ही मिल जाएगा.
2. अगर आपके पास बॉक्स नहीं है तो IMEI नंबर या प्रोडक्ट के सीरियल नंबर से भी फोन की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.
3. Xiaomi की वेबसाइट पर एक खास सेक्शन दिया गया है, जहां आप IMEI, सीरियल नंबर या सिक्योरिटी कोड डालकर अपने फोन की असलियत पता कर सकते हैं.
Apple
1. Apple यूजर्स अपने iPhone की सर्विस और सपोर्ट कवरेज वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
2. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर About में जाएं. यहां Serial Number नोट कर लें.
3. अब Apple की वेबसाइट पर Check Coverage पेज पर जाएं और सीरियल नंबर डालें. अगर फोन नकली है तो अलर्ट आएगा कि कोड गलत है.
Realme
1.Realme फोन यूजर्स आईएमई नंबर से अपने मोबाइल के बारे में डिटेल्स ले सकते हैं. आईएमई नंबर सेटिंग्स में About Phone और फिर Status से मिल जाएगा.
2. Realme की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज है जो आपके फोन की बेसिक जानकारी और एक्टिवेशन टाइम बताता है. असलियत जांचने के लिए इस पेज पर आईएमई नंबर डालें.