₹7 पर जा सकता है यह पेनी स्टॉक, कंपनी हर शेयर पर देगी ₹20 का डिविडेंड, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
कैपिटल गुड्स कैटेगरी की माइक्रो-कैप कंपनी तापड़िया टूल्स का स्टॉक (Taparia Tools Share Dividend) आज 5% तक चढ़कर 3.06 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है।
बता दें कि कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऐलान के बाद आई है। दरअसल, तापड़िया टूल्स ने प्रति शेयर 20 रुपये का बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस खबर के बाद से ही इस शेयर को खरीदने की तगड़ी डिमांड देखने को मिली है। हालांकि, ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है।
क्या है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने कहा कि बोर्ड मेंबर ने अन्य बातों के साथ-साथ 200% की दर से अंतरिम डिविडेंड (यानी 20 रुपये) का भुगतान करने पर विचार किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर लिया गया है। तापड़िया टूल्स ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बोर्ड मेंबर ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 24 फरवरी 2024 को “रिकॉर्ड डेट” के रूप में तय किया है।