₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, इस डील का असर!
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस वजह से अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर बुरी तरह बिखर गए। ऐसा ही एक शेयर रिलांयस कैपिटल है। इस शेयर की कीमत साल 2008 में 2700 रुपये के स्तर पर थी। 3 जनवरी 2024 को यह शेयर 13.11 रुपये पर था।
शेयर की कीमत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर में 4.96% का अपर सर्किट लगा। इस शेयर ने मार्च 2023 में 7.60 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस साल शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है।
अब अनिल अंबानी की नहीं हिस्सेदारी
बता दें कि रिलायंस कैपिटल में प्रमोटर के पास 0.88% की मामूली हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 98.49% की है। इंडिविजुअल प्रमोटर्स में अनिल अंबानी फैमिली के पास 2,91,961 शेयर हैं। हालांकि, इसमें भी अनिल अंबानी की हिस्सेदारी अब जीरो है। अनिल की पत्नी टीना अंबानी के पास कंपनी के 2,63,474 शेयर हैं। वहीं, बेटे जय अनमोल अंबानी के पास कंपनी के 28,487 शेयर हैं। रिलायंस कैपिटल के प्रमोटर ग्रुप की बात करें तो 19,34,405 शेयर हैं।
क्या है नया अपडेट
हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड, IIHL BFSI (इंडिया) लिमिटेड और आसिया एंटरप्राइजेज LLP द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड में नियंत्रण/हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। प्रस्तावित संयोजन इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL), आईआईएचएल बीएफएसआई (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएचएल बीएफएसआई), और आसिया एंटरप्राइजेज एलएलपी (आसिया) द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल/टारगेट) में शेयर हासिल करके नियंत्रण के अधिग्रहण से संबंधित है।
IIHL, IIHL BFSI और आसिया को इसके बाद संयुक्त रूप से अधिग्रहणकर्ता के रूप में जाना जाएगा। रिलायंस कैपिटल दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत शुरू की गई दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रही है।