‘इंडिया में भी ऐसा होना चाहिए’, ट्रैफिक जाम का ये VIDEO देख लोग विदेशों की कर रहे तारीफ
ट्रैफिक जाम एक बड़ी ही विकट समस्या है और ये समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में है. हालांकि भारत में ट्रैफिक जाम की समस्या कुछ ज्यादा ही गंभीर है. गांवों में तो नहीं, लेकिन देश के कई शहरों में सुबह और शाम के समय सड़कों की ऐसी हालत हो जाती है कि अगर किसी को कोई इमरजेंसी भी होगी तो वो सड़क पार नहीं कर पाएगा, क्योंकि यहां लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम लग जाते हैं. हालांकि कई देशों में ऐसी व्यवस्था की गई है कि अगर सड़कों पर जाम भी लगा हो तो एंबुलेंस या अन्य जरूरी गाड़ियां आराम से वहां से गुजर सकती हैं. फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क के एक तरफ से गाड़ियां आराम से आ रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ लंबा जाम लगा हुआ है, पर ये जाम ऐसे लगा है कि रास्ते के दोनों साइड गाड़ियां लगा हुई हैं, जबकि बीच में काफी जगह छूटी हुई है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि एंबुलेंस, फायर ट्रक, पुलिस या अन्य इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़ी गाड़ियां जरूरत के समय आराम से वहां से निकल सकें. वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि लोगों ने गाड़ियां कितने शानदार तरीके से सड़क किनारे लगाई हैं और बीच में जगह छोड़ दिया है. दावा किया जा रहा है कि जर्मनी और ऑस्ट्रिया में ऐसे ही ट्रैफिक नियम हैं.
इस शानदार ट्रैफिक जाम के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक तीन लाख 22 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.