अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार…2024 फतह के लिए बीजेपी का नारा

केंद की सत्ता में हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी का लक्ष्य इस बार के चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. इसके लिए बाकायदा नारा भी दे दिया गया है. मंगलवार को दिल्ली में पार्टी की बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ का नारा दिया. 400 से ज्यादा सीटें कैसे आएंगी, इसकी भी रणनीति तैयार हो चुकी है.

दिल्ली में करीब 2 घंटे चली बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई. राम मंदिर बीजेपी की चुनावी रणनीति के केंद्र में है. ये फैसला राम मंदिर को लेकर देश में दिख रही आस्था की वजह से किया गया है. 400 प्लस की मंजिल पाने के लिए बीजेपी राम मंदिर से जुड़े कई कार्यक्रम चलाएगी. इसके तहत 14 से 22 जनवरी तक कार्यकर्ता देशभर में मंदिरों की सफाई करेंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शाम में ये रामज्योति जलवानी है. अयोध्या आने वाले भक्तों की मदद और व्यवस्था का जिम्मा, यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों के कार्यकर्ताओं को दिया गया है.

बीजेपी की बैठक में नेताओं- कार्यकर्ताओं को नए वोटर, युवाओं और महिला वोटर्स पर खास ध्यान रखने को कहा गया है. बीजेपी नए वोटरों को बताएगी कि 2014 से पहले का भारत कैसा था और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कितना बदल गया. युवा वोटर्स के लिए बीजेपी का नारा होगा आपकी उम्र है अठारह…क्यों है इंतजार, करें मतदान.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *