|

डिप्टी सीएम फडणवीस को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई की सांताक्रुज पुलिस स्टेशन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धमकी देने वाले शख्स योगेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने योगेश सावंत को नवी मुंबई इलाके से गिरफ्तार किया.

इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बताते चलें कि यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथिततौर पर हत्या की धमकी दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कथित तौर पर यूट्यूब चैनल ‘गावरान विश्लेषक’ की ओर से जारी किया गया था. इसे बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा था.

भारत में नशीली दवाओं की तस्करी… गिरोह का प्रमुख सदस्य नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी शिकायत

मामले में सत्तारूढ़ शिवसेना की युवा शाखा के शहर पदाधिकारी अक्षय पनवेलकर ने मंगलवार की शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘गवरन विश्लेषक’ द्वारा प्रसारित इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी है.

इन धाराओं में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि), 505 (अपराध के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *