ताजमहल में तीन दिन एंट्री फ्री, शाहजहां और मुमताज बेगम की असली कब्रें देखने का मौका, जानिए क्‍या है मामला

मुगल बादशाह शाहजहां का 369वां उर्स मंगलवार से शुरू हो गया है। आज से ताजमहल (Taj mahal News) में 3 दिन तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। शाहजहां के उर्स के चलते मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें खोली जाएंगी। जिनका आम लोग दीदार कर सकेंगे। उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि गुस्ल की रस्म के साथ फातिहाख्वानी और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन तीन दिन तक चलेगा। अकीतमंदों और जायरीन निशुल्क ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे।

मुगल बादशाह शाहजहां का 369वां उर्स है। 6, 7 और 8 फरवरी तीन दिन उर्स आयोजन रहेगा। मंगलवार सुबह गुस्ल की रस्म अदाएगी की गई। 8 फरवरी को शाहजहां की कब्र पर 1560 मीटर की सतरंगी चादर पोशी की जाएगी। उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद ताजमहल में प्रवेश निशुल्क किया जाएगा, जबकि गुरुवार 8 फरवरी को सुबह से ही ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी। इस दौरान पर्यटकों और अकीतमंदों समेत सभी आम लोगों के लिए मुख्य मकबरे तक निशुल्क प्रवेश रहेगा।

एएसआई ने की निशुल्क एंट्री

ताजमहल की मुख्य गुंबद (मकबरे) के नीचे शाहजहां और मुमताज बेगम की असली कब्रे बनी हुई हैं। इन्हें उर्स के दौरान खोला जाता है। इस मौके पर पर्यटक दोनों की असली कब्रें देख सकेंगे। शाहजहां का उर्स भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और उर्स कमेटी मिलकर कराती हैं। एएसआई के अधिकारियों ने बताया कि 6 और 7 फरवरी को दोपहर दो बजे के बाद ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी। जबकि 8 फरवरी को सुबह से शाम तक प्रवेश निशुल्क मिलेगा।

8 फरवरी को होगी चादर पोशी

ताजमहल के मुख्य मकबरे के नीचे बने तहखाने में शाहजहां और मुमताज की कब्रें हैं। पूरे साल यहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। केवल शाहजहां उर्स के दौरान ही आम जनता के लिए एएसआई तहखाने को खोलती है। उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि ताजमहल में सर्वधर्म सद्भाव प्रतीक की सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। ये चादर 1560 मीटर लंबी होगी। पिछले वर्ष 1480 मीटर लंबी चादर पोशी की गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *