चेन से खुद को बांधा-फ्लश करना बंद किया, ‘सरबजीत’ के लिए रणदीप ने बाथरूम को बना दिया था जेल

रणदीप हुड्डा मुश्किल से मुश्किल रोल को भी बखूबी निभाना जाते हैं. एक्टर इन दिनों ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए चर्चा में हैं. फिल्म के लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. रोल के बारे में बात करते हुए रणदीप ने बताया कि उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग किरदार ‘सरबजीत’ का था.

इसे निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी, वहीं कई अलग तरह की तैयारियां की थीं. रणदीप ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने घर के बाथरूम को ही जेल में बदल दिया था. रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. रणदीप ने सरबजीत की बहन से जो बॉन्ड बनाया था और वो चिट्ठियां जो सरबजीत ने अपनी बहन को लिखी थीं, उस पर भी बात की. रणदीप बोले-मैंने वो कुछ चिट्ठियां पढ़ीं जो उन्होंने जेल में रहते हुए अपनी फैमिली को लिखी थीं. मैंने कई फोटोज भी देखे. मुझे कुछ-कुछ अंदाजा लग गया था कि वो किस दौर से गुजरे होंगे. वो अपनी चिट्ठियों में अपनी फैमिली, गांव के बारे में पूछते थे. मुझे ये नहीं पता था कि उस किरदार को कैसे निभाऊं, जो 22 साल से जेल में बंद है.

बनाया खुद का जेल

इसके बाद रणदीप ने बताया कि कैसे उन्होंने इसकी तैयारी की. कैसे वो सरबजीत बनने की जुगत में लगे. रणदीप बोले- पहला काम जो मैंने किया वो अपने टॉयलेट को फ्लश करना बंद किया. मैं बाथरूम की लाइट बंद कर देता था. मैं अपने हाथ-पैर को चेन से बांध लेता था. और अपने आप को शॉवर एरिया में बंद कर लेता था. मैंने अपने डायरेक्टर ओमंग कुमार को कई चिट्ठियां लिखीं, जो मैंने उन्हें कभी भेजी नहीं.

सावरकर के सेट पर हुए बेहोश

इंटरव्यू में रणदीप ने वीर सावरकर की बायोपिक को लेकर भी बात की. एक्टर ने बताया कि कैसे वो सेट पर बेहोश हो जाया करते थे. वो सिर्फ ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी और पानी पिया करते थे. उन्होंने सेल्यूलर जेल में भी वक्त बिताया. उन्हें नींद ना आने की समस्या भी हो गई थी. साथ ही रणदीप ने बताया कि फिल्म को बनाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें अपनी कई प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी थीं.

बता दें स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक अपनी लागत नहीं वसूली है. फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *