एक बार नहीं, हजार बार करूंगा… उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले TMC सांसद कल्याण बनर्जी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर विवादों में घिरे टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर से दोहराया कि एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा. उन्होंने कहा कि एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी. कल्याण बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ श्रीरामपुर में आयोजित जवाबी सभा में ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर में बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग हैं. वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है. विपक्षी नेता के पास यह समझने की क्षमता नहीं है.

कल्याण बनर्जी ने कहा कि हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. मैं राज्यसभा का सदस्य नहीं हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि सभापति क्या करते हैं? हालांकि, यह करने के बाद मिमिक्री का बोलबाला हो गया.

मिमिक्री कोई नहीं बात नहीं, यह एक कला

उन्होंने कहा कि क्या मिमिक्री सबसे पहले हमने देखी? प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की? हमने इसका आनंद लिया. हमने इसे खेल की तरह लिया है. मिमिक्री कोई नई बात नहीं है. यह एक कला है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं. अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं यह कर सकता हूं.

उन्होंने कहा, “मैं बंगाल की मिट्टी में पैदा हुआ हूं. बंगाल की संस्कृति में पैदा हुआ हूं. मेरा विद्यार्थी जीवन नाटकों का पाठ करने में बीता. मैं काफी अच्छा पाठ करता था. वह पुरानी बात है. मेरे पास कुछ भी नहीं है. हनुमान की पूंछ में आग लगा दी गई है. टीएमसी सांसद ने कहा कि आज चर्चा देश के अंदर नहीं रह गई है. देश के बाहर चली गई है. इस देश का लोकतंत्र ऐसा नहीं है. जो ऊपर बैठा है वो ऐसे ही करेगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

बीजेपी को 5 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी

उन्होंने कहा कि मैं एक जगह पर विश्वास करता हूं. चूंकि मैं श्रीरामपुर का जन प्रतिनिधि हूं. इसलिए मुझे तीन बार जिताया है. मैं श्रीरामपुर की जनता के प्रति जवाबदेह रहूंगा. अगर आपको लगता है कि आने वाले दिनों में भी वे जीतेंगे. मेरे पास प्रतिक्रिया देने के लिए और कहीं नहीं है. आप संवैधानिक पद पर बैठकर बच्चों की तरह ऐसा क्यों कर रहे हैं? किसी को नहीं पता कि चोट कहां लगी.मेरा संस्कार खत्म नहीं हुआ. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सुधार पर ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि कभी कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, लेकिन आप तो किसान के बेटे हैं, जब आप प्रत्याशी बने तो यह नहीं कहा कि आप किसान के बेटे हैं, मुझे वोट दो. बताओ तुमने कितने दिन खेत में जाकर खेती की. भारत के करोड़ों किसान जोधपुर के जमींदार बनें और करोड़ों रुपये के मालिक बनें, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके जैसे बड़े लोग बनें.

उन्होंने कहा कि यदि 42 को उल्टा कर दिया जाए तो यह 24 हो जाता है. यहां बीजेपी को 5 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी. भारत में अचानक ऐसा क्या हुआ कि साल के अंत में दिल्ली की सर्दियों में ऐसी घटना क्यों घटी?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *