राजस्थान के 14 थानेदारों को पता ही नहीं चला कि वे कब पुलिस हिरासत में आ गए, आपको हैरान कर देगी यह कहानी

राजस्थान के 14 ट्रेनी थानेदारों ने कभी सपने में भी सोचा भी नहीं था कि वे पूरे ‘थानेदार’ बनने ही पुलिस गिरफ्त में आ जाएंगे. यही नहीं उनको कब हिरासत में ले लिया गया इसका उनको आभास तक नहीं हुआ. लेकिन आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि राजस्थान में दो दिन पहले सच में ऐसा ही हुआ. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी एसओजी और एसआईटी ने उनको इतनी चतुराई से हिरासत में लिया कि ये भावी थानेदार सन्न रह गए. पुलिस ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक केस में अब इन 14 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर लिया है. 2 अभी हिरासत में हैं. उसने पूछताछ की जा रही है.

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने जगदीश बिश्नोई, हर्षवर्धन मीणा और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. गहनता से पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग ने परीक्षा से पहले ही एसआई भर्ती का पेपर भी हासिल कर लाखों रुपये वसूल कर अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाया था. इनमें ज्यादातर चयनित अभ्यर्थी एसआई की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

एसओजी ने इस नये केस में 20 आरोपियों को नामजद कर उनकी लिस्ट बनाई. उसके बाद सोमवार को जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी, और अजमेर में किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर सहित सांचोर व बाड़मेर में दबिश दी. महज कुछ घंटों के भीतर परीक्षा के टॉपर सहित 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर एसओजी मुख्यालय लाया गया. इनमें किशनगढ़ से एक ट्रेनी महिला एसआई को पकड़ा गया है. बाकी 2 चयनित एसआई को बाड़मेर और सांचोर से पकड़ा गया है.

सूत्रों के मुताबिक एसओजी ने एक दिन पहले पता लगाया कि नामजद हुए 20 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स में से कौन कहां ट्रेनिंग कर रहा है या फिर किस सफल अभ्यर्थी ने नौकरी ज्वॉइन नहीं की. जानकारी जुटाने के बाद गोपनीय तरीके से सभी को चिन्हित कर सोमवार को रेड की. इनमें एसओजी की एक टीम राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची. वहां ट्रेनी एसआई की क्लास चल रही थी. वहीं से नामजद ट्रेनी एसआई को एक एक कर बाहर बुलाया गया. ट्रेनी थानेदार समझ नहीं पाए कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. वे समझ पाते तब तक एसओजी वहां से इन 12 ट्रेनी थानेदारों को अपनी हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने लीक पेपर का सहारा लेकर परीक्षा पास करने वाले जिन ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया है उनमें इस परीक्षा का टॉपर और नागौर पुलिस उपाधीक्षक का बेटा भी शामिल हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर परीक्षा का यह पेपर जिस परीक्षा केन्द्र से लीक किया गया था उसके केन्द्राधीक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पेपर जयपुर स्थित एक स्कूल से लीक किया गया था. पेपर लीक केस में पकड़े गए ये ट्रेनी थानेदारों में से अधिकांश जयपुर, अजमेर, सांचौर, बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *