अजीत अगरकर से पंगा लेने की इस 25 साल के खिलाड़ी को मिली सजा, हमेशा के लिए टीम इंडिया से हुआ बाहर!
भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. अलग अलग सीरीज़ के लिए अलग टीमों के साथ नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें देखा गया था कि बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलगा कप्तानो के अलावा अलग-अलग टीम की घोषणा की थी. वहीं बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अफ्रीका दौरे के बाद एक 25 साल के खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए मौका नहीं दिया गया है और अब इस बड़ी वजह से उन्हें आगे मौका मिलने में परेशानी हो सकती है.
Ajit Agarkar कर सकते हैं नज़रअंदाज़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan)को मौका दिया गया था. हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों से टीम से अपना नाम वापिस ले लिया था और स्वेदेश लौट आए थे, जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि वे बीसीसीआई की अनुमती के बिना एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जिसकी वजह से बोर्ड ने उन्हें अफगान सीरीज़ के लिए नहीं चुना है. फिलहाल बीसीसीआई का इस मसले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
विश्व कप 2023 के बाद ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसमें ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस श्रृंखला में तीन मैच खेला था. अपने पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 58 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 52 बनाए थे. हालांकि तीसरे टी-20 मैच में उन्होंने 0 रन बनाए . हालिया प्रदर्शन उनका शानदार रहा है, लेकिन वे अपने नीजी कारणों से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.
भारत के लिए अब तक ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 2 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 78 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं. इसके अलावा 27 टी-20 मैच में उन्होंने 42.40 की औसत के साथ 933 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 32 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 25.67 की औसत के साथ 796 रन बनाए हैं.