उखड़े पेड़, कई घर तबाह… चार की मौत; बंगाल में चक्रवात ने मचाई तबाही
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवात तूफान ने बड़ी तबाही मचाई है. इलाके में आंधी, बारिश और ओले गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर गए. कई मकानों में नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी एसपी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.साइक्लोन से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख जताया है. उन्होंने मृतकों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद दिए जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. तूफान के बाद कई घर गिर गए हैं. राहत और बचाव कार्य किया चल रहा है.
चार लोगों की हुई मौत
रविवार को जलपाईगुड़ी में तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए. मकानों को भी भारी नुकसान हुआ. ओले गिरने से फसलें तबाह हो गई. विद्युत पोल गिरने से बिजली गुल हो गई. तूफान थमने के बाद हर ओर तबाही के निशान मौजूद थे. लोग अपने घरों के टूटे फूटे सामान को इकट्ठा करने में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जलपाईगुड़ी एसपी ने साइक्लोन से चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
170 घायल, ममता बनर्जी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात के बाद हुई इस तबाही पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि मृतकों के निकट परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन मृतक के परिजनों और घायलों को नियमानुसार और एमसीसी का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा. जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि चक्रवात तूफान के बाद अस्पताल की इमरजेंसी में 170 से ज्यादा मरीज आए हैं. इनमें गंभीर हालत में 49 मरीजों को भर्ती किया गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है.