PHE विभाग में गड़बड़, सब इंजीनियर की वरिष्ठता सूची में पांच साल कम कर दी उम्र, बढ़ी पांच वर्ष की नौकरी
विगाग के सूत्रों का कहना है कि यह गलती एक बार हो सकती है। पूरी नौकरी के दौरान हर साल की सूची में गृह जिला और डेट ऑफ बर्थ गलत कैसे हो सकती है। गौरतलब है कि मुकेश कुमार जैन की विभाग द्वारा जारी वरिष्ठ सूची में 990 नंबर पर नाम दिया गया है, जिसे पीएचई की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।
मार्कशीट और सर्विस बुक में गड़बड़ी की आशंका
मुकेश कुमार जैन की सर्विस बुक और मार्कशीट में छेड़छाड़ करने की आशंका जताई जा रही है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि मार्कशीट और सर्विस बुक में भी छेड़छाड़ की गई है। विभाग द्वारा जो सर्विस बुक दी जा रही है, उसमें लिखावट में अंतर होने की बात कही जा रही है। हालांकि विभाग के अधिकारी लगातार सफाई देते नजर आ रहे हैं कि मुकेश कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था और उसी आधार पर उनकी डेट ऑफ बर्थ को बदल गया है। जबकि वरिष्ठता सूची में गृह जिला बदले जाने को लेकर कोई अधिकारी कुछ भी नहीं बोल पा रहा है।
आवेदन के आधार पर बदली गई डेट ऑफ बर्थ
हमने मामले पर अपने स्टाफ से बात की है। मुकेश कुमार जैन की डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए उनके तरफ से आवेदन दिया गया था। सर्विस बुक में 1965 था इस आधार पर उनकी डेट ऑफ बर्थ बदलकर 1960 की जगह 1965 कर दिया गया है। इसमें कोई गड़बड़ नहीं किया गया है।
-केके सोनगरिया ईएनसी, पीएचई विभाग