U19 World Cup 2024: मुशीर खान का तूफानी शतक, फिर गेंदबाजों का कमाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल जारी है। भारत ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड पर 201 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को हराया था। मुशीर खान के शतक से भारत ने सात विकेट पर 301 रन बनाए। मुशीर के बड़े भाई सरफराज ने अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में जिस दिन 161 रन की पारी खेली, उसकी दिन उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर ब्लोमफोंटेन में 106 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। आयरलैंड की पारी 100 रनों पर ही सिमट गई।

फिफ्टी के बाद मुशीर ने बदला गियर

मुशीर 66 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली 34 गेंद में शतक तक पहुंचे। उन्होंने कप्तान उदय सहारन (84 गेंद में 75 रन) के साथ 156 रन की साझेदारी की। भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल संभवत: सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी सचिन धास ने अंत में नौ गेंद में 21 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया जो इस मैदान पर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने अंतिम 10 ओवर में 119 रन बटोरे।

मुशीर ने लय में आने में समय लिया लेकिन फिर आयरलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान पर चारों तरफ शॉट खेले। ऑन साइड पर मजबूत मुशीर ने अपने सभी छक्के स्क्वायर लेग, डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच मारे। उन्होंने विरोधी टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ओलिवर रिली (55 रन पर तीन विकेट) पर भी दो छक्के मारे। पहले मैच की तरह सहारन ने एक बार फिर एंकर की भूमिका निभाते हुए स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और मुशीर को उनका नैसर्गिक आक्रामक खेल खेलने दिया।

100 पर सिमटी आयरलैंड

आयरलैंड की टीम 302 रनों का जवाब में 100 पर ही सिमट गई। 22 रन पर पहला विकेट खोने के बाद आयरलैंड की टीम ने एक समय 45 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर ओली राइली और डेनियम फोर्किन ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 49 रन जोड़े। नंबर 11 के बल्लेबाज फिन लुटन ने भी 7 रन बनाए। इस तरह टीम 100 रनों तक पहुंच पाई। भारत के लिए नमन तिवारी ने चार जबकि सौम्य पांडे ने 3 विकेट लिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *