उमरा पार्टी के संग पहुंंचा था एयरपोर्ट, होशियारी दिखाने के चक्कर किया यह कांड, अब हवालात से कर रहा तौबा-तौबा
उमरा ग्रुप की मदद करने के चक्कर में मुख्तार मियां से एक बड़ा गुनाह हो गया. यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. दरअसल, टर्मिनल थ्री के चेकइन एरिया में टहल रहे शख्स पर अचानक एयरपोर्ट की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों की नजर अटक गई. यह शख्स एक चेकइन काउंटर से दूसरे चेकइन काउंटर के बीच समय बेवजह टहल रहा था. काफी देर तक इस शख्स के हावभाव देखने के बाद तीसरे आंख को अपना शक पुख्ता होता नजर आया.
लिहाजा, सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों ने इंटेलीजेंस विंग के प्रोफाइलर्स को इस शख्स के पीछे लगा दिया. सीआईएसएफ प्रोफाइलर्स की पूछताछ में इन शख्स को पता चला कि जिसे ये खता समय रहे थे, वह तो गुनाह निकला. फिर क्या था इन साहब को सीआईएसएफ ने लगे हाथों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने मुख्तार अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 447/465/417 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्तार अली, नामक शख्स एक ग्रुप के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचा था. यह ग्रुप उमरा के लिए जेद्दा रवाना होने वाला था. मुख्तार अली ने उमरा के लिए जा रहे इसी ग्रुप के साथ गेट संख्या 7B से शाम करीब 4:41 बजे टर्मिनल थ्री के भीतर दाखिल हुआ था. टर्मिनल में दाखिल होते समय मुख्तार अली ने अपना पासपोर्ट और दिल्ली से जेद्दा जाने वाले फ्लाइट SV-759 का एयर टिकट दिखाया था. जेद्दा की यह फ्लाइट देर रात्रि दो बजे रवाना होने वाली थी ।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे इंटेलीजेंस ऑफिसर्स ने पाया कि जेद्दा जाने वाले पूरा ग्रुप इमीग्रेशन के लिए आगे बढ़ गया, वहीं यह शख्स ग्रुप के सभी लोगों से मिलकर दोबारा चेकइन काउंटर के पास आ गया. यह शख्स एक चेक इन काउंटर से दूसरे चेकइन काउंटर पर चक्कर लगा रहा था. इस बीच, इसकी निगाह टर्मिनल गेट पर खड़े सीआईएसएफ कर्मियों पर जमी हुई थी. शक के आधार पर इस शख्स से बातचीत की गई तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. जांच में पता चला कि इस शख्स के पास मौजूद एयर टिकट फर्जी है.
जिसके बाद, इस शख्स को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह उमरा के लिए जा रहे ग्रुप को सीऑफ करने आया था. अपने ग्रुप की मदद के मकसद से उसने अपना फर्जी टिकट बनाया था, जिसकी मदद से वह एयरपोर्ट के भीतर दाखिल हुआ था. आरोपी के कबूलनामें के बाद आईजीआई एयरपोर्ट ने आईपीसी की धारा 447/465/417 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार कर लिया है.