अनोखा रेस्टोरेंट, जहां निगेटिव लोगों को ही परोसा जाता है खाना, अकेले पुरुषों की एंट्री है बैन

अनोखा रेस्टोरेंट, जहां निगेटिव लोगों को ही परोसा जाता है खाना, अकेले पुरुषों की एंट्री है बैन

रेस्टोरेंट या होटल आदि में खाने तो आप भी जाते ही होंगे. आमतौर पर तो होटलों या रेस्टोरेंट्स में किसी को लेकर कोई रोक-टोक नहीं होती, पर दुनिया में कुछ ऐसे रेस्टोरेंट और कैफे भी हैं, जहां लोगों को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं. क्या आपने किसी ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में सुना है, जहां अकेले पुरुषों का जाना मना है? शायद नहीं, पर ऐसा ही एक रेस्टोरेंट जापान के टोक्यो में है, जहां पुरुष अगर अकेले आएंगे तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी और अगर किसी महिला के साथ आते हैं, तो उन्हें एंट्री मिल जाएगी. ये अनोखा रेस्टोरेंट आजकल काफी चर्चा में है.

इस रेस्टोरेंट का नाम ‘नेगेटिव कैफे और बार’ है. यह टोक्यो के शिमोकिताजावा नामक इलाके में स्थित है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद ये रेस्टोरेंट खुला था. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस रेस्टोरेंट के मालिक डिप्रेशन से पीड़ित हैं और यही सोचकर उन्होंने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी कि यहां निगेटिव सोच वाले लोग भी आ सकते हैं, क्योंकि उनके लिए भी कोई ऐसी खास जगह होनी चाहिए.

निगेटिव लोगों के लिए खुला है ये रेस्टोरेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट के मालिक कहते हैं, ‘निगेटिव लोग दयालु नेचर के होते हैं. इसीलिए मैंने उनके लिए एक कम्फर्ट जोन की स्थापना की है’. मजेदार बात ये है कि रेस्टोरेंट के अंदर आप चाहें तो बाहर से भी खाना लाकर खा सकते हैं. इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं है, पर एक शर्त है. आपको कोई न कोई ड्रिंक यहां से ऑर्डर जरूर करनी होगी, तभी आप यहां रूक सकते हैं और उस ड्रिंक की कीमत 300 येन यानी करीब 172 रुपये होनी चाहिए.

जापान में ही है एक और अजीबोगरीब रेस्टोरेंट
हालांकि यह कोई पहला रेस्टोरेंट नहीं है, जो अजीबोगरीब वजह से मशहूर है बल्कि जापान में ही शचीहोको-या नाम की एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जहां खाना सर्व करने से पहले वेट्रेस ग्राहकों को थप्पड़ मारती है. दिलचस्प बात ये है कि यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें विदेशी ग्राहक भी शामिल हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *