यूपी: कभी मेट्रो किनारे बेचा करती थी हॉट चॉकलेट, ऐसे बनीं करोड़ों की मालकिन; जानें कैसे पाई सफलता

आगरा की रहने वालीं 25 साल की अनुवा कक्कड़ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले होने वाले शार्क टैंक में पहुंची। उनके पिता की शॉप है और मां बैंक में थी। अनुवा ने खुद की पहचान बनाने के लिए महज 20 हजार रुपये से बिजनेस शुरू किया था।

चाय, कॉफी के शौकीन लोगों को हॉट चॉकलेट पिलाने का सपना देखने वाली 25 साल की अनुवा कक्कड़ उभरती महिला उद्यमियों में से एक है। महज 20 हजार रुपये से बिजनेस शुरू कर मेट्रो स्टेशन के बाहर हॉट चॉकलेट बेच लोगों की प्रतिक्रिया लेनी वाली अनुवा आज करोड़ों की मालकिन है। वह सोनी टीवी पर इस हफ्ते प्रसारित होने वाले शार्क टैंक में जल्द नजर आएंगी ।

खंदारी निवासी अनुवा ने बताया कि पापा मुनेंद्र कक्कड़ की शॉप है और मम्मी बैंक में थी। शुरू से ही खुद का बिजनेस करने का मन था। बीबीए करने के बाद निश्चय कर लिया था कि मुझे खुद का बिजनेस करना है। मुझे बचपन से हॉट चॉकलेट पसंद थी। गुरुग्राम में जॉब के दौरान हॉट चॉकलेट मुश्किल से मिलती थी। तभी विचार आया क्यों न हॉट चॉकलेट का बिजनेस शुरू किया जाए।

सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी सैलरी के 20 हजार रुपये से काम शुरू किया। फिर गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन के बाहर हॉट चॉकलेट बेचकर लोगों की प्रतिक्रिया लेती थी। मेरे टिगल ब्रांड का टर्न ओवर डेढ़ करोड़ का है। फैक्टरी में 12 लोग काम करते हैं, जिनमें से अधिकांश लड़कियां हैं।

गरम दूध में डालते ही तैयार

यह एक तरह का चॉकलेटी पाउडर है, जिसे गरम दूध में मिलाया जाता है। इसमें चीनी भी नहीं डालनी पड़ती।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *