यूट्यूब पर अरमान मलिक की पहली पत्नी ने दीया जुड़वा बच्चों को जन्म…! बच्चों के नाम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा.

जाने-माने यूट्यूब पर अरमान मलिक इन दिनों अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। इसका कारण है कि वह अभी हाल ही में चार बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने 26 अप्रैल 2023 को जुड़वा बेटा और बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। 

अभी हाल ही में अरमान मलिक के बेटे की भी एक झलक देखने को मिली थी। जब वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद पायल से मिलने अस्पताल में गए थे। इसी बीच उन्होंने अपने दोनों जुड़वा बच्चों के नाम का भी बड़ा खुलासा कर दिया है। लोगों के बीच में एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ था कि आखिर अरमान मलिक के बच्चों का नाम क्या होगा।

नाम को लेकर हुआ खुलासा

आपको बता देना चाहते हैं कि अरमान मलिक में अपने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा कर दिया है। अभी पहली पत्नी से वह दो जुड़वा बच्चों के नाम को लेकर खुशखबरी उन्होंने अपने ब्लॉग के द्वारा बताई है। पायल मलिक दूसरी बार अपने दो जुड़वा बच्चों की मां बनी है। इससे पहले वह एक बेटे की मां बन चुकी थी।

 अभी हाल ही में एक लेटेस्ट ब्लॉग के जरिए उन्होंने अपने बच्चों की झलक भी दिखाई थी। हालांकि यह तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही थी क्योंकि चेहरे को ब्लॉक कर दिया था। वही उनकी दूसरी पत्नी ने बच्चों का नाम अयान मलिक और बेटी का नाम तूबा मलिक बताया।

कृतिक ने बताया कि पायल के पहले बच्चे के जन्म लेने के बाद में अरमान चाहते थे कि उनको एक बेटी भी हो तब वह उसका नाम तुबा रखेंगे। लेकिन उस समय उनको बेटा हुआ ऐसे में उनको आशीर्वाद के रूप में बेटा मिला तो उन्होंने उसका नाम चिरायु रख लिया। 

अब दूसरी बार में जब उनको बेटी हुई है तो उसका नाम तूबा रखा है। अब यहां तुबा के अर्थ के बारे में अगर बात करें तो इसका अर्थ जन्नत में तुबा नाम का एक ट्री होता है। वहीं दूसरी तरफ इसका अर्थ लवेबल यानी प्यार करने योग्य भी होता है।

मुस्लिम नाम रखने पर हुए ट्रोल अरमान

अरमान मलिक ने अपने दूसरी पत्नी के बेटे का नाम याद रख लिया था। इस वजह से मुस्लिम नाम रखने के लिए उनको यूट्यूब पर रोल किया गया हालांकि इस बात का उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया। अरमान ने यूट्यूब चैनल के द्वारा एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह सभी धर्मों को एक समान मानते हैं। और सभी का बहुत सम्मान करते हैं। इसीलिए वह पायल के होने वाले जुड़वा बच्चों का नाम भी सिख और ईसाई के आधार पर रखेंगे। इस बात को आपको देख सकते हैं कि अरमान मलिक के अब हाल ही में हुए दो जुड़वा बच्चों का नाम आयान और तुबा रखा है।

Leave a Comment