UP: आत्मा का प्रकोप, पति से झगड़ा, बेटी ने भुगता खामियाजा… मां ने काट दिया गला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी मासूम बेटी का गला रेत दिया. आरोपी मां बेटी को तड़पता छोड़ घर से फरार हो गई. पिता घायल बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी जान बचा ली गई. पिता का कहना है कि घटना को अंजाम एक बुरी आत्मा ने दिया है.

उनका आरोप है कि बुरी आत्मा उसकी पत्नी के अंदर प्रवेश कर चुकी है. घटना की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पिता ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अपने पति से झगड़ा करती रहती है. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

ढ़ाई साल की बेटी का काट दिया गला

घटना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के गांव परसपुर दुबौली की है. गांव निवासी महेंद्र की पत्नी ने गुरुवार की सुबह अपनी बेटी का गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मासूम की उम्र ढ़ाई साल की है. गले कटने से वह लहूलुहान हो गई. वह दर्द से तड़पने लगी. यह देख पिता महेंद्र घबरा गया. वह आनन-फानन में बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर भागा. अस्पताल में डॉक्टर ने उसका इलाज कर गले में टांके लगाए. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. बच्ची के गले में लगी चोट की जानकारी पुलिस को हुई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई.

‘पत्नी पर बुरी आत्मा का साया’

पुलिस ने महेंद्र से घटना के बारे में पूछताछ की. इस पर मेहन्द्र ने चौका देने वाली बात बताई. महेंद्र का कहना है कि यह सब घटना एक बुरी आत्मा की वजह से हुई है. उसकी पत्नी के अंदर एक आत्मा ने प्रवेश कर लिया है. उसका कहना है कि उसके घर में काफी समय से आत्मा का निवास है. ढ़ाई साल पहले जब उसकी बेटी ने जन्म लिया तो आत्मा ने उसकी पत्नी के अंदर प्रवेश कर लिया था. आत्मा ने पूर्व में उसकी बेटी को घर से बाहर फेंक दिया था. वह कई बार उसकी बेटी के पीछे पड़ी हुई है.

महेंद्र ने बताया कि उसने कई बार अपनी पत्नी का इलाज के लिए डॉक्टर और ओझा को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वह इस आत्मा से छुटकारा पाने के लिए बालाजी के दर्शन करने के लिए गए थे. इसके कुछ दिन बाद स्थिति ठीक रही लेकिन फिर से आत्मा उसकी पत्नी पर हावी हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *