UP News: यूपी के इस जिले में बनेगा 150 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, CM ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 78 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की घोषणा की तो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हजारों की भीड़ खुशी से झूम उठी।
सीएम योगी ने बताया कि गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघागाड़ा के पास 150 एकड़ जमीन सुरक्षित कर ली गई है। स्टेडियम बनाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अल्प आयवर्ग के लोगों को ‘कल्याण मंडपम’ का उपहार देते हुए बताया कि गरीबों की शादी एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शहर में छह स्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे।
डेढ़ से दो करोड़ रुपये के खर्च से बनने वाले एक कल्याण मंडपम के लिए वह अपनी विधायक निधि से रकम देंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) एवं नगर निगम इसका निर्माण करेंगे।
राजेंद्र नगर के भाटी विहार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने 44 करोड़ की लागत वाली रामगढ़ताल रिंग रोड, 6.18 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आदि परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग कहीं भी सड़क पर टेंट लगाकर मांगलिक कार्यक्रम कर लेते थे। अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए मैरेज हाल एवं होटल का खर्च उठाना कठिन है। उनकी समस्या को देखते हुए कल्याण मंडपम की पहल की गई है।
लगभग दो हजार वर्ग मीटर में बनने वाले कल्याण मंडपम में एक हाल, कमरे, किचन, लान, शौचालय, स्नानघर आदि बनाए जाएंगे। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक साथ 200 से 250 लोग शामिल हो सकेंगे।
नगर विधायक के तौर पर वह इसके निर्माण के लिए अपनी निधि से भी बजट देंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रदेश भर में हुए पौधारोपण की चर्चा करते हुए कहा कि एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख पौधे लगाकर प्रदेश ने कीर्तिमान बनाया है। इन पौधों को बचाकर रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
अब जरूरत मानकर किया जा रहा खेल पर खर्च
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद, फिट इंडिया से खेलों को लेकर एक नई जागृति लाने का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार की ओर से ओलिंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने एवं मेडल जीतने वालों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। हाल में पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी से लेकर कांस्टेबल पद तक 500 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है।
स्वच्छता के कारण मिल रहा पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के कारण ही यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। यहां पार्षद से लेकर महापौर और सांसद तक साथ मिलकर स्वच्छ गोरखपुर के अभियान में जुड़े हैं।
हमें यह धारणा बनानी होगी कि सफाई होगी तो बीमारियों से बचाव होगा। हमारा शहर स्वच्छ दिखेगा तो हमारी पहचान अच्छी होगी। उन्होंने अपील की कि खाली प्लाटों एवं पार्क में गंदगी न डालें।