UP Police के सिपाही ने माफिया की मौत पर किया पोस्ट- ‘मुख्तार अंसारी साहब…’, SP ने ले लिया एक्शन
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना यूपी पुलिस के एक सिपाही को भारी पड़ गया. पोस्ट का संज्ञान लेते हुए चंदौली के एसपी ने सिपाही आफताब आलम को सस्पेंड कर दिया है. आफताब ने मुख्तार की जनाजे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उसे ‘साहब’ कहते हुए संबोधित किया था.
गौरतलब है कि बीते 28 मार्च को बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अगले दिन 29 मार्च को बांदा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी को उसके पैतृक गांव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद लाया गया और 30 मार्च की सुबह मोहम्मदाबाद स्थित अंसारी परिवार के पुश्तैनी कब्रिस्तान में मुख्तार के शव को दफना दिया गया था. मुख्तार अंसारी की अंत्येष्टि के समय सैकड़ों की तादाद में उसके समर्थक भी मोहम्मदाबाद में मौजूद थे.
मुख्तार अंसारी तो सुपुर्द-ए- खाक हो गया लेकिन अभी भी लोग मुख्तार अंसारी की अंतिम क्रिया के तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस लाइन में तैनात आफताब आलम नाम के एक सिपाही ने भी मुख्तार अंसारी की मौत और अंत्येष्टि से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी. मूल रूप से बलिया का रहने वाला आफताब आलम वर्तमान समय में चंदौली पुलिस लाइन में तैनात है. आफताब आलम द्वारा की गई मुख्तार अंसारी से संबंधित पोस्ट का संज्ञान लेते हुए चंदौली के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर मुख्तार अंसारी से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सिपाही आफताब आलम को सस्पेंड कर दिया है.
मामले में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद चंदौली में नियुक्त एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई थी. जो उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी 2023 एवं सरकारी कर्मचारी नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन था. इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरक्षी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रचलित कर दी गई है.
लखनऊ से ऐसा ही मामला सामने आया
इसी तरह लखनऊ में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल फयाज खान ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर शेयर कर दिया. फयाज के स्टेटस में मुख्तार अंसारी को ‘शेर- ए-पूर्वांचल’ की उपाधि देकर अलविदा लिखा गया था. इस बीच किसी ने कॉन्स्टेबल के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद सीनियर अधिकारी हरकत में आ गए.