UPI करने वालों के लिए खुशखबरी! Google Pay ने साइन किया सरकारी दस्तावेज, जानें किन्हें होगा फायदा

Google India Digital Services और NPCI International Payments Ltd (NIPL) ने एक नया MoU साइन कर लिया है। इसकी मदद से UPI पेमेंट ग्लोबली करने का रास्ता भी साफ हो गया है। इसकी मदद से भारतीय टूरिस्ट को UPI स्वीकार करने में काफी आसानी होने वाली है। यानी अब आप Google Pay की मदद से Globally UPI कर सकते हैं।

NPCI इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड की तरफ से X हैंडल पर अपने पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। MoU में तीन मुख्य ऑब्जेक्टिव की बात की गई है। सबसे पहले, देश के बाहर ट्रैवल करने वाले यूजर्स को इससे काफी फायदा होने वाला है। इसकी मदद से बिना किसी परेशानी के देश के किसी भी हिस्से में यात्रा की जा सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य, हमारे देश के UPI जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अन्य देशों में लागू करना है। इसकी मदद से आप अन्य देशों में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का ब्लूप्रिंट भी तैयार हो जाता है।

एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य अन्य देशों में UPI इंटरफ्रांस्ट्रक्चर को छूट देकर स्थापित करना है। इसकी मदद से UPI को विदेशों में भी एक्सेप्टेंस मिलेगी। साथ ही विदेशी मर्चेंट्स को भी इससे भारत में काफी फायदा होगा। साथ ही UPI के लिए भारत में Paytm, Google Pay और PhonePe का यूज किया जाता है। अब इसके बाद इन प्लेटफॉर्म को भी काफी फायदा होने वाला है।

इसका मतलब है कि भारतीय यात्रियों को ट्रैवल करने के लिए विदेशी करेंसी का इस्तेमाल नहीं करना होगा। जबकि इससे पहले ट्रैवल करते समय हर कोई क्रेडिट/Forex कार्ड का ही यूज करता था। अब गूगल पे की मदद से UPI पावर्ड ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें, डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए गए थे। इसमें से एक UPI को फ्री करना भी था। कुछ ही समय में देखते ही देखते ही UPI ने अपनी अलग पहचान बना ली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *