यूपीएससी टॉपर इशिता : अपने पिता फौजी को देख कर आया IAS बनने का ख्याल.. ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक
यूपीएससी की टॉपर इशिता किशोर ने भारत भर में पहला स्थान हासिल करके अपना नाम चमका दिया है। परिणाम घोषित होने के बाद, उनके घर में सभी लोग गर्व का अनुभव कर रहे थे। लोग उनके बारे में जानने के लिए बात करने में रुचि नहीं ले रहे थे। आज भी सभी लोग उत्साहित हैं ताकि वे इशिता किशोर के सफर के बारे में जान सकें। इशिता ने मेहनत और समर्पण के साथ इस महत्वपूर्ण पद को हासिल किया है। इसका सम्पूर्ण श्रेय वे अपने पिताजी को देती हैं। बचपन से ही इशिता ने सपना देखा था कि वह अपने पिताजी की तरह देश सेवा में योगदान देगी। इशिता ने वाकई ऐसा ही किया है, थोड़ा समय लगा लेकिन उसने अपनी गंभीरता को साबित करके अपना लक्ष्य प्राप्त किया है।
यूपीएससी सिविल सेवा 2023
इशिता किशोर ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा में भारत में पहली रैंक हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल संबंधों को पास किया है। इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक पाठ्यक्रम पूरा किया है और परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर टॉप किया है। इशिता ने अपनी पढ़ाई को दिल्ली के एयरपोर्ट बाल भारती स्कूल से ही शुरू किया है।
ऑल इंडिया टॉपर इशिता किशोर हमेशा से ही पढ़ाई में टॉप पर रहती आईर फोर्स स्कूल में अध्ययन करने वाली सीता ने बचपन से ही निश्चित कर लिया था कि वह एक IAS अधिकारी बनना चाहती है। चलिए जानते हैं इशिता की सफलता की कहानी क्या है।
पिता को देखकर बनाया लक्ष्य
इशिता को अपने रिजल्ट की ऐसी सफलता की पूरी उम्मीद नहीं थी कि वह ऑल इंडिया में टॉपर बन जाएगी। रिजल्ट के तत्काल बाद ही इशिता का नाम प्रसिद्ध हो गया। जब इशिता ने अपना रिजल्ट माता-पिता को बताया, तो उन्हें भी आनंद और उत्साह महसूस हुआ। इशिता ने कहा कि मैंने हमेशा से देखा है कि मेरे पिता हमेशा देश की सेवा के लिए आगे बढ़ते रहते हैं और वे हमेशा देश की सेवा में उत्सुक रहते हैं। बचपन से ही मेरे मन में यह विचार था कि मैं अपने पिता को देखकर भी देश की सेवा करना चाहूँगी, जैसे कि मेरे पिताजी ने किया है।
घर पर रहकर की पढ़ाई
इशिता ने अपनी यूपीएससी की तैयारी घर पर ही करते हुए अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को चुना। उसने तीसरे अटेम्प्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इशिता किशोर का पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में निवास करता है और इशिता के पिता एयर फोर्स में अधिकारी हैं। इशिता ने 2014 में बाल भारती स्कूल से 12वीं कक्षा में पास होते ही श्री राम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वहने दो बार पहले यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन वह सफल नहीं हुई। इस बार उसने तीसरे अटेम्प्ट में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल करके देश का नाम रोशन किया है।