शराबियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, शराब के रेट में हुआ बदलाव, जिसे देख हो जाएंगे खुश शराबी जानिए नई रेट लिस्ट…
शराब पीने का शौक आज के टाइम में सभी लोगों को है और जो भी शराब पीने के शौकीन हैं। उनके लिए तो बहुत बड़ी खुशखबरी का दिन है क्योंकि शराब के रेट में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है। नए शराब के रेट देख कर तो शराब पीने वाले बहुत खुश हो जाएंगे। नई आबकारी नीति इस साल सभी ब्रांड के लिए अलग-अलग रेट जारी कर दिए हैं बहुत बड़े चर्चित ब्रांड की कीमतों में ₹80 से लेकर 300 तक की आप कमी देख पाओगे।
बीयर के दाम में तो ज्यादा बदलाव नहीं आया है पिछले साल बियर की किंगफिशर की एक कैन ₹130 की मिलती थी जो अब ₹125 की मिल रही है। वाइल्ड बेयर के दाम में भी आप कमी देख सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने अहाते बंद कर दिया है।
जारी शराब की नई रेट लिस्ट
सरकार के द्वारा 1 अप्रैल से शराब की नई लिस्ट जारी कर दी गई है।आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के अलग-अलग ब्रांड के दामों में बहुत गिरावट आ गई है। उत्तर प्रदेश में अभी दाम बराबर के ही है। एमआरपी से ज्यादा अधिक दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय साल के पहले दिन से ही शराब के ठेकेदारों को जारी हुए नए मूल्य के साथ ही शराब का वितरण किया जाएगा।
इन बोतलों पर हुआ बदलाव
शराब की बोतलों में आप पहले की अपेक्षा इसके गिरते हुए दामों में कमी देख सकते हैं अब नई रेट लिस्ट के क्या भाव है आइए जानते हैं।
ब्रांड | पहले | अब |
मैकडॉवेल | 630 | 500 |
रॉयल स्टैग | 830 | 750 |
ब्लेंडर प्राइड | 1080 | 940 |
ब्लैक डॉग | 1740 | 1380 |
100 पाइपर्स | 1740 | 1380 |
ब्रांड 8PM की बोतल में आप कमी देख सकते हैं। यह बोतल पहले ₹560 की आती थी। लेकिन अब वह बोतल बाजार में ₹500 में मिल जाएगी। रॉयल स्टैग की कीमत पहले ₹830 की थी और अब आपको यह आसानी से ₹730 में मिल जाएगी। ब्लेंडर प्राइड ₹1020 की आपको ₹920 में मिल जाएगी यहां बियर की रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।
शराब की घटती कीमतों का हुआ विरोध
प्रदेश में शराब की कटी हुई कीमत को देखकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं आपकारी विभाग ने यह तर्क दिया है कि इस कदम से प्रदेश में शराब की तस्करी पर बहुत हद तक शिकंजा कसा जाएगा अर्थात जो शराब का काला कारोबार चलता है वह अब नहीं होगा बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का भी राजस्व बढ़ जाएगा इसी क्रम में बढ़ते हुए वित्तीय वर्ष के पहले दिन से ही आबकारी विभाग ने सभी तरह के ब्रांड की बोतल में एमआरपी एमएसपी की घोषणा कर दी।