Video: मोहम्मद सिराज ने IND vs PAK मैच में की ऐसी हरकत, पाकिस्तानी फैन बोलने लगे ‘शुक्रिया’

वर्ल्ड कप का मंच हो और पाकिस्तान से मुकाबला हो तो टीम इंडिया के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में ये हुआ था और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में भी यही कमाल देखने को मिला. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में टीम इंडिया ने सिर्फ 119 रन बनाकर भी जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत रहे लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ कुछ ऐसा किया, जिस पर हार के बावजूद एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें शुक्रिया बोल दिया.
रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क में हुए इस महामुकाबले में पहले तो बारिश ने अपने दखल से देरी कराई और फिर जब एक्शन शुरू हुआ तो धुआंधार क्रिकेट के बजाए लो-स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. मुश्किल पिच पर टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की दमदार पारी की मदद से किसी तरह 119 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान के लिए ये स्कोर भी पहाड़ साबित हुआ.
सिराज ने मारी बॉल, खुश हुए पाक फैंस
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की थी. फिर दूसरे ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको चौंका दिया. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और रिजवान स्ट्राइक पर थे. ओवर की चौथी गेंद को रिजवान ने वापस सिराज की ओर खेला और क्रीज से बाहर निकले. सिराज ने वापस स्टंप्स की तरफ गेंद मारी लेकिन ये रिजवान के हाथ में जोर से लग गई और वो दर्द से कराहने लगे.

View this post on Instagram

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

सिराज ने तो हालांकि तब माफी मांगी लेकिन मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी फैंस इसके लिए ही सिराज को धन्यवाद बोलने लगे. सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी फैंस ने ये वीडियो पोस्ट किया और सिराज को इसके लिए शाबाशी देते हुए थैंक यू बोला.

Well done Siraj. Thanks from a Pakistani fan#PakvsInd #T20WorldCup24 #INDvPAK pic.twitter.com/0IA18Z0V6A
— Tiger 🛜 (@adnankhan280186) June 9, 2024

Well done Siraj. Thanks from a Pakistani fan.#PakvsInd #INDvsPAK
pic.twitter.com/ZZ0iX7VKlk
— Sanam Jamali (@sana_J2) June 9, 2024

Well done Siraj. Thanks from a Pakistani fan.
pic.twitter.com/53gZh8AGFA
— M (@anngrypakiistan) June 9, 2024

क्यों ऐसा करने लगे पाकिस्तानी फैंस?
अब सवाल है कि पाकिस्तानी फैन अपने ही खिलाड़ी के साथ ऐसे हाल पर सिराज को क्यों धन्यवाद देने लगे? जवाब कुछ ऐसा है. असल में ये पाकिस्तानी फैंस का रिजवान को लेकर गुस्सा था. जब बाबर आजम-फखर जमान जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे, जब मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जमे हुए थे. रिजवान ने एक तरफ से मोर्चा संभाला हुआ था और टीम इंडिया की राह में रोड़ा बने हुए थे.
हालांकि वो तेजी से रन बनाने में नाकाम हो रहे थे और उन्हें बाउंड्री बटोरने में भी परेशानी हो रही थी. जब पाकिस्तान को उनकी जरूरत थी, तब 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वो बोल्ड हो गए. रिजवान ने 15 ओवर तक टिककर 44 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 31 रन ही बना सके. यहां से पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई और इसकी वजह रिजवान की बेहद धीमी पारी रही. यही कारण रहा कि पाकिस्तानी फैंस रिजवान से खफा नजर आए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *