Video: श्रेयस अय्यर ने तो BCCI की पोल खोल दी, IPL चैंपियन का दर्द जानकर आएगा तरस

करीब चार महीने पहले तक श्रेयस अय्यर एक ऐसी वजह से चर्चा में थे, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. खास तौर पर पिछले साल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर को हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का न सिर्फ अहम हिस्सा माना जा रहा था, बल्कि भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा था. अब न तो वह टीम का हिस्सा हैं और न ही उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है. हां, अय्यर ने जरूर जोरदार वापसी करते हुए अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाकर जोरदार जवाब दिया है. मैदान पर अपने एक्शन से सबका मुंह बंद करने के बाद अय्यर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने हालिया दर्द को बयान करते हुए बीसीसीआई की पोल खोली है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अय्यर के लिए इस साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पिछले एक-डेढ़ साल से पीठ के परेशानी से जूझ रहे अय्यर का दर्द फिर उभर आया था, जिसके कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही बाहर हो गए थे. वो इस परेशानी का सामना कर ही रहे थे कि अचानक भारतीय बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया, जिसकी वजह उनका रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना था. हालांकि बाद में अय्यर ने वापसी की और मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में मदद की.
‘किसी ने बात नहीं की, फैसले मेरे खिलाफ हुए’
इस वक्त जहां टीम इंडिया अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है, वहीं अय्यर अपने घर में आराम कर रहे हैं. कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के बावजूद वो टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में इस मौके पर श्रेयस ने पिछले कुछ महीनों के विवादों पर अपना पक्ष रखने का फैसला किया. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रेयस ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के बाद वो कुछ वक्त ब्रेक लेना चाहते थे ताकि अपने शरीर को मजबूत करने पर काम कर सकें.
इसके बाद आगे उन्होंने जो कहा वो बताने के लिए काफी है कि BCCI ने किस तरह बिना किसी बातचीत और सुनवाई के उनके खिलाफ फैसला ले लिया. श्रेयस ने कहा कि संवाद की कमी के कारण कुछ ऐसे फैसले ले लिए गए, जो उनके पक्ष में नहीं थे. यहीं पर श्रेयस ने जवाब देने के लिए वही तरीका आजमाया, जो उनके नियंत्रण में था. श्रेयस ने कहा कि आखिर में वो बैट से ही दमदार प्रदर्शन कर और ट्रॉफी जीतकर जवाब दे सकते थे. उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी और फिर IPL जीतने का लक्ष्य रखा और इसमें सफल भी हो गए.

वापसी पर श्रेयस की नजर
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस की नजरें अब टीम इंडिया में वापसी पर होंगी. टी20 वर्ल्ड कप में तो उन्हें जगह नहीं मिल पाई लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर वो टीम में जगह बनाने की उम्मीद करेंगे ताकि दमदार प्रदर्शन से वो फिर से तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर सकें और साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी हासिल कर सकें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *