Viral Video Today: सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, सनक देख भाग गई पूरी बारात | देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात में सभी लोग लाउड म्यूजिक पर डांस में बिजी हैं. इतने में एक सनकी बाराती भी वहां पहुंच जाता है. उसे खुद भी नहीं पता होता है कि वो क्या करने वाला है. मालूम होता है कि वो नशे में है. देखते ही देखते उसने पटाखों से भरी पूरी पेटी सिर पर रख लिया और डांस में बिजी हो गया. हैरानी की बात यह थी कि सारे पटाखे जल रहे थे. वो डांस कर रहा था और पेटी में पटाखे जल रहे थे. डांस करते-करते वो लड़खड़ाकर गिर जाता है और पटाखे जलते हुए अन्य बारातियों के पास पहुंचने लगते हैं.
एक्स पर देखिए इस वीडियो को:
एक साथ सबको डाला मुसीबत में
जलते पटाखों को देख बारातियों में भगदड़ मच जाती है और वे इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. जिस सनकी बाराती ने ये कारनाम किया वो भी मौका देखकर भागने लगता है. आपने शादियों में बारातियों के डांस खूब देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस वीडियो को @KARTIKMEENA05 नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. 29 सेकेंड का यह वीडियो डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.