Viral Video Today: सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, सनक देख भाग गई पूरी बारात | देखें वीडियो

Viral Wedding Video: शादियों में एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं. दूल्हा-दुल्हन तो धमाल मचाते नजर आते ही हैं. बाराती भी उनके कम समा नहीं बांधते. शादी में बारातियों का अलग-अलग रूप सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाता है.
कभी कोई इतनी शराब पी लेता है कि उसका खुद से कंट्रोल हट जाता और फिर ऐसे-ऐसे रुझान सामने आते हैं जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है. इतना ही नहीं कोई बाराती इस तरह डांस से समा बांधता है कि सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बाराती के सनक से जुड़ा हुआ है.जलते पटाखों के साथ किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात में सभी लोग लाउड म्यूजिक पर डांस में बिजी हैं. इतने में एक सनकी बाराती भी वहां पहुंच जाता है. उसे खुद भी नहीं पता होता है कि वो क्या करने वाला है. मालूम होता है कि वो नशे में है. देखते ही देखते उसने पटाखों से भरी पूरी पेटी सिर पर रख लिया और डांस में बिजी हो गया. हैरानी की बात यह थी कि सारे पटाखे जल रहे थे. वो डांस कर रहा था और पेटी में पटाखे जल रहे थे. डांस करते-करते वो लड़खड़ाकर गिर जाता है और पटाखे जलते हुए अन्य बारातियों के पास पहुंचने लगते हैं.

एक्स पर देखिए इस वीडियो को:

 

 

 

एक साथ सबको डाला मुसीबत में

जलते पटाखों को देख बारातियों में भगदड़ मच जाती है और वे इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. जिस सनकी बाराती ने ये कारनाम किया वो भी मौका देखकर भागने लगता है. आपने शादियों में बारातियों के डांस खूब देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस वीडियो को @KARTIKMEENA05 नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. 29 सेकेंड का यह वीडियो डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *